Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज लोकभवन में यूपी कैबिनेट की अहम बैठक, शिक्षकों को मिलेगा बड़ा तोहफा!

Anjali Tyagi
29 Jan 2026 12:05 PM IST
सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज लोकभवन में यूपी कैबिनेट की अहम बैठक, शिक्षकों को मिलेगा बड़ा तोहफा!
x

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज लखनऊ के लोकभवन में कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में कुल 29 प्रस्तावों पर चर्चा और मुहर लगने की संभावना है। बता दें कि बैठक में 'उत्तर प्रदेश शहरी पुनर्विकास नीति-2026' और 'उत्तर प्रदेश नगर निगम (विज्ञापन विनियमन) नियमावली, 2026' को लागू करने के प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

शिक्षकों के लिए कैशलेस इलाज

योगी सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लगभग 8 लाख से अधिक शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अन्य स्टाफ को फायदा होगा. इसके अंतर्गत प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक, स्व वित्त पोषित माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के साथ बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों, वार्डन, रसोईया व उनके आश्रित परिवार के सदस्यों को कैशलेस इलाज की सुविधा देने का प्रस्ताव है।

शिक्षा और रोजगार

बरेली और मुरादाबाद में विज्ञान पार्क और नक्षत्रशाला की स्थापना के लिए कार्यदायी संस्थाओं के नामांकन का प्रस्ताव। परिवहन विभाग में सहायक मोटर यान निरीक्षक के 351 नए पदों के सृजन को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

बुनियादी ढांचा और विकास

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रस्ताव। वाराणसी और गोरखपुर में सीवरेज योजनाओं के लिए भारी बजट (लगभग 721 करोड़ रुपये) की परियोजनाओं को स्वीकृति।

अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव

- परिवहन विभाग में फेसलेस सेवाएं शुरू करने के लिए नियमों में संशोधन।

- मुख्यमंत्री अध्येतावृति (Fellowship) शोधार्थियों के लिए आयु सीमा में ढील और प्राथमिकता देने संबंधी नियमावली पर चर्चा।

- मुजफ्फरनगर की 'द गंगा किसान सहकारी चीनी मिल' के तकनीकी अपग्रेडेशन और विस्तार का प्रस्ताव।

Next Story