
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- साल 2025 में भारतीय...
साल 2025 में भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर लगाए चौके-छक्के! कमाई के पीच पर भी दबदबा रखा कायम, जानें RO-KO किस नंबर पर

नई दिल्ली। साल 2025 क्रिकेट के नजरिए से काफी अच्छा रहा है। वहीं इस साल क्रिकेट के सितारों की कमाई में भी काफी इजाफा हुआ है। हालांकि खिलाड़िया ने शानदार किया प्रदर्शन है। वहीं इंडियन क्रिकेटरों ने मैदान पर चौके-छक्के लगाने के साथ-साथ खिलाड़ियों ने ब्रांड एंडोर्समेंट, आईपीएल और बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट के जरिए रिकॉर्ड कमाई की। हालांकि इसमें खास बात यह है कि भारतीय खिलााड़ियों का कमाई के पीच पर भी दबदबा रहा है।
विराट कोहली बने कमाई के किंग
2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर विराट कोहली रहे। मिली जानकारी के अनुसार, विराट की सालाना कमाई करीब 250 से 300 करोड़ रुपये के बीच रही। इस कमाई में आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मिलने वाली रकम शामिल है। वहीं बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और कई बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंडोर्समेंट शामिल हैं।
रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे। ‘हिटमैन’ ने 2025 में करीब 150 से 180 करोड़ रुपये की कमाई की। रोहित की इनकम का बड़ा हिस्सा आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट, बीसीसीआई की सैलरी और विज्ञापन से आता है।
ऋषभ पंत और बुमराह भी टॉप में
तीसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं। पंत ने इस साल करीब 100 से 120 करोड़ रुपये कमाए। चोट से वापसी के बाद पंत की लोकप्रियता और ब्रांड वैल्यू में तेजी से इजाफा हुआ जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चौथे नंबर पर रहे। उनकी अनुमानित कमाई 90 से 110 करोड़ रुपये के बीच रही है।
हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर का शानदार साल
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 2025 में करीब 80 से 100 करोड़ रुपये की कमाई की है। आईपीएल और एंडोर्समेंट ने उनकी इनकम को मजबूत बनाया। श्रेयस अय्यर छठे नंबर पर रहे, जिनकी कमाई 70 से 85 करोड़ रुपये के आसपास रही।
विदेशी खिलाड़ियों में पैट कमिंस आगे
इस लिस्ट में एकमात्र विदेशी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस रहे। उन्होंने करीब 60 से 75 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें आईपीएल से मिली बड़ी रकम भी शामिल है।
जडेजा रहे टॉप 10 में आखिरी
इसके बाद शुभमन गिल (50-65 करोड़ रुपये), केएल राहुल (45-55 करोड़ रुपये) और रवींद्र जडेजा (40-50 करोड़ रुपये) ने टॉप-10 पूरा किया।




