Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

गुजरात में सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी 16 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, कल होगा कैबिनेट विस्तार, राज्य को मिल सकते हैं कई नए मंत्री

Anjali Tyagi
16 Oct 2025 5:03 PM IST
गुजरात में सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी 16 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, कल होगा कैबिनेट विस्तार, राज्य को मिल सकते हैं कई नए मंत्री
x
इस मीटिंग में मुख्यमंत्री को छोड़कर सभी मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए गए हैं।

गांधीनगर। गुजरात की सियासत में एक बड़ी हलचल देखने को मिली है। भारतीय जनता पार्टी शासित गुजरात सरकार में सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। सभी मंत्रियों ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को सौंपा है। ऐसे में खबर है कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाले गुजरात मंत्रिमंडल का विस्तार शुक्रवार को होगा। इस मीटिंग में मुख्यमंत्री को छोड़कर सभी मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए गए हैं। सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल विस्तार में राज्य को लगभग 10 नए मंत्री मिल सकते हैं और लगभग कई मौजूदा मंत्रियों को बदला जा सकता है।

कल होगा कैबिनेट विस्तार

जानकारी के मुताबिक गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल का विस्तार कल सुबह 11:30 बजे होगा। बता दें कि वर्तमान गुजरात मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री पटेल समेत कुल 17 मंत्री हैं। इसमें आठ कैबिनेट स्तर के मंत्री हैं, जबकि इतने ही राज्य मंत्री (एमओएस) हैं। बता दें कि, 182 सदस्यीय विधानसभा वाले गुजरात में 27 मंत्री या सदन की कुल संख्या का 15 प्रतिशत मंत्री हो सकते हैं। वहीं इस महीने की शुरुआत में, गुजरात सरकार में राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा, केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल की जगह बीजेपी की राज्य इकाई के नए अध्यक्ष बने।

कौन बनेगा गुजरात का डिप्टी सीएम?

भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल में फेरबदल के बीच हर्ष संघवी का नाम डिप्टी सीएम के तौर लिया जा रहा है। ऐसे में जब बीजेपी युवा सरकार देने की तरफ बढ़ रही है तब हर्ष संघवी को एक अच्छे विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। सूरत की माजूरा सीट पर जीत की हैट्रिक जामने वाले हर्ष संघवी अभी परिवहन, खेल और गृह राज्य मंत्री का दायित्व संभाल रहे हैं। संघवी ने एक सक्रिय मंत्री की छवि बनाई है। संघवी अभी 40 वर्ष के हैं।

Next Story