Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

डिंपल यादव के सम्मान में..., BJP सांसद उतरे, डिंपल ने कहा काश एनडीए नेता उन बयानों के खिलाफ भी खड़े होते, तो कितना अच्छा होता

Aryan
28 July 2025 3:00 PM IST
डिंपल यादव के सम्मान में..., BJP सांसद उतरे, डिंपल ने कहा काश एनडीए नेता उन बयानों के खिलाफ भी खड़े होते, तो कितना अच्छा होता
x
भाजपा की ओर से डिंपल यादव के इस बयान पर कोई आधिकारिक रूप से प्रतिक्रिया नहीं आई है

नई दिल्ली। संसद परिसर में आज एक अलग ही तरह का नजारा देखने को मिला। एनडीए के कई सांसद डिंपल यादव के सम्मान में हल्ला बोल करते दिखाई दिए एवं और उनपर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ प्रदर्शन करते दिखे।

डिंपल यादव ने कहा मणिपुर जैसी घटना के खिलाफ भी ऐसे ही प्रदर्शन करते

डिंपल यादव ने कहा कि अच्छा होता यदि मणिपुर जैसी घटना के खिलाफ भी ऐसे ही प्रदर्शन करते और महिलाओं के साथ खड़े होते। उन्होंने कहा कि सेना के सम्मान पर राजनीति बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। ऑपरेशन सिंदूर के बाद कुछ भाजपा नेताओं के द्वारा सेना के अफसरों के खिलाफ की गई बयानबाजी को लेकर डिंपल यादव ने कहा कि काश एनडीए नेता उन बयानों के खिलाफ भी खड़े होते, तब कितना अच्छा होता।

सपा (SP) सहित INDIA गठबंधन सरकार पर लगातार हल्ला बोल रही है

दरअसल एनडीए के सांसदों ने हाल ही में मौलाना साजिद रशीदी की आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में संसद के बाहर प्रदर्शन किया था। यह टिप्पणी भाजपा और एनडीए नेताओं के मुताबिक देश की धार्मिक भावनाओं और महिलाओं के सम्मान के खिलाफ थी। इसको लेकर ही सपा सहित INDIA गठबंधन सरकार पर लगातार हल्ला बोल रही है, खासकर मणिपुर हिंसा, महिला सुरक्षा और सेना के सम्मान जैसे मुद्दों को लेकर। फिलहाल भाजपा की ओर से डिंपल यादव के इस बयान पर कोई आधिकारिक रूप से प्रतिक्रिया नहीं आई है।

इकारा हशन ने कहा

सपा सांसद इकरा हसन ने डिंपल यादव पर एआईआईए के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी पर कहा कि एक महिला पर ऐसी टिप्पणी करना बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

सपा के नेता प्रवेश यादव ने मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ केस दर्ज कराया

जानकारी के मुताबिक, संसद में एनडीए के सांसदो ने मौलाना द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर विरोध जताया, तो वहीं सपा के नेता प्रवेश यादव ने मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।


Next Story