Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दो युवकों ने बीमा राशि पाने की चाहत में कुछ ऐसा किया कि सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान! पढ़ें दिलचस्प खबर...

Aryan
27 Nov 2025 9:30 PM IST
दो युवकों ने बीमा राशि पाने की चाहत में कुछ ऐसा किया कि सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान! पढ़ें दिलचस्प खबर...
x
फिलहाल इस मामले में पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है।

हापुड़। हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में आज यानी गुरुवार को दो युवक एक कार में शव लेकर अंतिम संस्कार करने के लिए पहुंचे। उन्होंने घाट पर पहुंचकर लकड़ियां सजाया, फिर चिता तैयार की। लेकिन अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही एक व्यक्ति को कुछ शक हो गया।

चिता में शव की जगह था प्लास्टिक

शक के बाद जब लोगों ने कफन हटाया तो चिता में शव की जगह प्लास्टिक का पुतला था। अचानक यह सब देखकर वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। जब वहां दूसरे लोग अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे। उन्होंने भी यह नजारा देखा। बता दें कि दोनों युवकों को पकड़ लिया गया है।

बीमे की राशि लेने का मकसद

जानकारी के मुताबिक, किसी जीवित इंसान को मृत दिखाकर बीमे की राशि हड़पने का मामला लग रहा था। वहीं, कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि किसी अपराधी को मृत दर्शाकर कानून से बचाने की कोशिश की जा रही थी। किसी अपराध को अंजाम देने के तहत यह पुतला चिता पर रखकर जलाने की तैयारी की जा रही थी। फिलहाल इस मामले में पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है।

Next Story