
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- यूपी के श्रावस्ती जिले...
यूपी के श्रावस्ती जिले में एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत, पति,पत्नी और तीन मासूम बच्चों के शव कमरे के अंदर मिले, पढ़ें पूरी खबर

श्रावस्ती। यूपी के श्रावस्ती जिले से आज यानी शुक्रवार को दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। इस खबर पूरे इलाके में सन्नाटा फैल गया है। दरअसल कैलाशपुर मनिहार तारा गांव में एक ही परिवार के पांच लोग संदिग्ध हालात में मृत अवस्था में पाए गए। जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला परिजनों को शक होने लगा, फिर जब दरवाजा खोला गया तो कमरे के अंदर का नजारा ही कुछ और था। कमरे के अंदर पति–पत्नी के साथ ही उनके तीन मासूम बच्चों के भी शव मिले। इस खबर से पूरे गांव में दहशत फैल गई है।
रुबीना की चीख सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए
जानकारी के मुताबिक, रोज अली की बहन रुबीना कुछ काम से अपने भाई के घर गई, लेकिन जब उसने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। रुबीना ने बहुत बार आवाज लगाई लेकिन जब उधर से किसी की आवाज नहीं आई तो, उसके मन में भय पैदा हो गया। फिर उसने खिड़की से अंदर झांककर देखा तो उसके होश उड़ गए। कमरे के अंदर पांच लाशें पड़ी थी भाई रोज अली, उसकी पत्नी शहनाज के साथ दो बेटियां और एक छोटा बेटा। रुबीना ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया, तो आसपास के लोग जमा हो गए। फिर आनन-फानन में परिजनों ने तुरंत दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया।
गांव में फैला सन्नाटा
इस खबर के फैलते ही पूरे गांव सन्नाटा फैल गया है। परिवार के लोग होश हवास खोकर बैठ गए हैं। पड़ोसी ने बताया कि रोज अली और उसका परिवार कभी किसी से झगड़ा नहीं करता था। बच्चे भी बहुत शांत रहते थे। इस तरह की घटना से परिवार टूट गया है। गांव के लोगों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में इतनी बड़ी त्रासदी नहीं देखी है।
पुलिस ने छानबीन शुरू किया
इकौना थाना पुलिस सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच गई। इसके बाद अन्य अधिकारी और फॉरेंसिक टीम भी गांव पहुंचे। पुलिस ने पूरे घर में बारीकी से तलाशी लेकर जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम सैंपल जुटाने में लगी है। दीवारों से लेकर बिस्तर, बर्तन, पानी के ग्लास और घर की बनावट तक का परीक्षण किया जा रहा है। यह घटना एक साजिश है या आत्महत्या अभी साफ नहीं हो पाया है। अधिकारियों ने कहा है कि वह सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं।




