
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सोनम स्टाइल में...
सोनम स्टाइल में रूखसाना ने प्रेमी रिंकू के साथ मिलकर शादी के सातवें दिन ही पति की कर दी हत्या, जानें मां ने क्या कहा

गोंडा। यूपी के गोंडा जिले से चौंकाने वाला घटना सामने आई है। जहां पति पत्नी के रिश्तों को जन्मो-जन्म तक निभाने वाला कहा जाता है। वहीं यहां से समाज को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक तरफ जहां सोनम ने शादी के मजह 7 दिन बाद प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार दिया था। वहीं इसी तर्ज पर गोंडा जिले के खोड़ारे के दौलतपुर ग्रांट के बैयनमवा पुरवा गांव की रूखसाना ने शादी के सातवें दिन ही प्रेमी के साथ मिलकर पति अनीस की हत्या कर दी। अब इस घटना पर आरोपी की मां का बड़ा बयान सामने आया है।
उसे गोली मार दो या फांसी पर लटका दो
दरअसल, इस घटना पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं। रूखसाना की मां शहीदुन निशा ने कहा कि उसे कुछ भी नहीं पता था। उसे गोली मार दो या फांसी पर लटका दो। हमारे दिल में उनके लिए अब कोई जगह नहीं है। नवविवाहिता रुखसाना ने शादी के बस्ती के परशुरामपुर के वेदीपुर गांव निवासी पति अनीस की हत्या करा दी। वह अपने ननिहाल के गांव में रहने वाले प्रेमी रिंकू कनौजिया से शादी करना चाहती थी।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि अपने मंसूबे में नाकाम होने पर प्रेमी के साथ मिलकर उसने खतरनाक साजिश रच डाली। हत्या के दो घंटे बाद ही पुलिस ने गोंडा के खोड़ारे थाना क्षेत्र के बैयनमवा गांव की रहने वाली रुखसाना और उसके प्रेमी गौर थाना क्षेत्र के महुआ डाबर निवासी रिंकू कनौजिया को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस इस मामले में तहकीकात कर रही है।




