Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दस साल में यूपी ने एक लाख करोड़ की चांदी और 4.4 लाख करोड़ का सोना खरीदा... ऐसे बने अमीर!

Aryan
22 Jan 2026 9:23 AM IST
दस साल में यूपी ने एक लाख करोड़ की चांदी और 4.4 लाख करोड़ का सोना खरीदा... ऐसे बने अमीर!
x
एनसीआर समेत कई प्रदेशों में बारिश का अलर्ट, मौसम फिर से करवट ले रहा

लखनऊ। दस साल में यूपी ने एक लाख करोड़ की चांदी और 4.4 लाख करोड़ का सोना खरीदा है। यह आंकड़ा डीजीएफटी के आयात आंकड़ों के अनुसार है। दस वर्षों के दौरान खरीदा गया सोना और चांदी आम लोगों के लिए सबसे मजबूत निवेश साबित हुआ है। दाम बढ़ने से कई लोगों को सीधा लाभ हुआ है। लोगों को बिना किसी शेयर या फंड निवेश के घर बैठे करोड़पति बना दिया है।

15 प्रतिशत हिस्सेदारी के आधार पर किए गए आकलन

डीजीएफटी के आयात आंकड़ों और यूपी की औसतन 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के आधार पर पिछले दस साल में यूपी ने एक लाख करोड़ की चांदी और 4.4 लाख करोड़ का सोना खरीदा, जो आज बढ़कर करीब 21 लाख करोड़ का हो गया है। धातु अलग अलग वर्षों में खरीदी गई थी, उसकी कीमत आज कई गुना बढ़ चुकी है। 20 जनवरी 2026 को बाजार में सोना करीब 1 लाख 53 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी करीब 3 लाख 22 हजार रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच चुकी है।

कीमत करीब 21 लाख करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गई

इन दरों पर देखें तो पिछले दस साल में यूपी में आई सोना चांदी की कुल कीमत करीब 21 लाख करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गई है।

Next Story