Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कड़क ठंड में रातभर पिता के शव की रखवाली करता रहा मासूम बच्चा, ह्रदयविदारक दृश्य की घटना सुन हो जाएंगे हैरान...

Aryan
29 Dec 2025 11:40 AM IST
कड़क ठंड में रातभर पिता के शव की रखवाली करता रहा मासूम बच्चा, ह्रदयविदारक दृश्य की घटना सुन हो जाएंगे हैरान...
x
मासूम बच्चा लोगों से मदद मांगने के लिए जंगल से निकलकर बाहर आया।

भुवनेश्वर। ओडिशा से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां 5 साल का बच्चा कड़क ठंड में पूरी रात जंगल में अपने पिता की लाश और बेहोश मां की रखवाली करता रहा। मासूम बच्चा लोगों से मदद मांगने के लिए जंगल से निकलकर बाहर आया। बता दें कि घटना ओडिशा के देवगढ़ जिले की है। यह मामला तब सामने आया, जब एक बच्चा जंगल के पास सड़क पर राहगीरों से मदद मांगता दिखाई दिया। इस मामले की सूचना पुलिस को मिली।

घरेलू विवाद से उजड़ा परिवार

पुलिस ने बताया कि कुंधईगोला पुलिस थाना क्षेत्र के जियानंतपाली गांव निवासी बच्चे के माता-पिता दुष्मंत माझी और रिंकी माझी ने बाइक से घर लौटने के दौरान घरेलू विवाद के कारण कीटनाशक पी लिया था। पुलिस ने कहा कि उन्होंने अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी की और बच्चे के साथ करीब एक किलोमीटर पैदल चलकर जंगल में चले गए। जंगल में 3 लोगों के जहरीला पदार्थ पीने का संदेह है।

देवगढ़ जिले के ASP ने दी जानकारी

देवगढ़ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जहरीला पदार्थ पीने के एक घंटे के भीतर ही दुष्मंत की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी रिंकी बेहोश हो गई हैं। इन सबके बीच उनका मासूम बच्चा उन्हें जमीन पर पड़ा हुआ देखता रहा। केवल 5 साल के बच्चे ने पूरी रात अपने माता-पिता की रखवाली की और सूर्योदय के बाद सड़क पर आकर लोगों को बुलाया। बच्चे की बदहवास हालत देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

माता-पिता ने मासूम बच्चे को भी दिया था जहर

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को तुरंत पड़ोसी जिले अनुगुल के छेंदीपदा अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। सबसे बड़ी बात यह है कि माता-पिता ने मासूम बच्चे को भी जहर दिया था, लेकिन ईश्वर की कृपा से वह सुरक्षित बच गया।

हालांकि, प्रारंभिक उपचार के बाद बच्चे को उसके दादा-दादी को सौंप दिया गया है। एएसपी ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है कि आखिर बाइक पर सफर के दौरान उनके पास कीटनाशक कहां से आया और विवाद का असली कारण क्या था।

Next Story