
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- शतरंज चैंपियनशिप में...
शतरंज चैंपियनशिप में गुकेश ने चौथे और पांचवें राउंड में उज़्बेकिस्तान और अमेरिका के खिलाड़ी को हराया

नई दिल्ली। शतरंज चैंपियनशिप में गुकेश ने चौथे और पांचवें राउंड में उज़्बेकिस्तान और अमेरिका के खिलाड़ी को हराया। वह 10 अंकों के साथ टूर्नामेंट में शीर्ष बढ़त पर आ गए हैं। पहले दिन तीन में से दो मैच जीतने वाले गुकेश ने चौथे और पांचवें दौर में उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव और अमेरिकी ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारूआना को हराया था।
10 अंकों के साथ टूर्नामेंट में शीर्ष बढ़त पर आ गए
विश्व शतरंज चैंपियन भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश ने ग्रैंड शतरंज टूर रैपिड 2025 के जागरेब चरण में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन को काले मोहरों के साथ छठे राउंड में हरा दिया। वह 10 अंकों के साथ टूर्नामेंट में शीर्ष बढ़त पर आ गए हैं। यह गुकेश की कार्लसन पर लगातार दूसरी जीत है। पिछले महीने उन्होंने कार्लसन को नार्वे शतरंज में हराया था। गुकेश को पहले मुकाबले में पोलैंड के डूडा ने 59 चालों में मात दी।