
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- ईडी की कार्रवाई मामले...
ईडी की कार्रवाई मामले में रविशंकर प्रसाद ने ममता बनर्जी को घेरा, कहा- दस्तावेज उठाकर ले गईं...

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में ईडी की छापेमारी के बाद सियासी हंगामा जारी है। दरअसल तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करने वाली राजनीतिक परामर्श फर्म I-PAC के कोलकाता स्थित घर और ऑफिस पर छापेमारी की गई है। इसे लेकर टीएमसी सख्त नाराजगी जता रही है। ऐसे में आज यानी शुक्रवार को दिल्ली के साथ बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं, अब टीएमसी के प्रदर्शन पर दिल्ली में आयोजित भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविशंकर प्रसाद ने ममता बनर्जी और उनकी पार्टी पर निशाना साधा है।
सीएम ममता बनर्जी का पूरा काम असंवैधानिक है
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कल बंगाल में जो हुआ, वह आजाद भारत में पहले कभी नहीं हुआ। सीएम ममता बनर्जी का पूरा काम केवल अनैतिक और असंवैधानिक है, बल्कि उन्होंने पूरी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को शर्मसार कर दिया है। भाजपा ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी बंगाल में कोई जांच नहीं होने देती हैं। उन्होंने ममता बनर्जी पर ईडी के अधिकारियों को धमकाने का भी आरोप लगाया है।
ईडी की रेड कोयला घोटाले से जुड़ी थी
रविशंकर प्रसाद आगे ने कहा कि ईडी की रेड एक निजी कंपनी पर थी, जो कि कोयला घोटाले से जुड़ी थी। इस मामले में ममता बनर्जी क्यों घबराईं हुई हैं। ममता बनर्जी का बर्ताव अर्मयादित है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई के दौरान ममता बनर्जी दस्तावेज उठाकर ले गईं।




