
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- दिशा पाटनी के घर...
दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में UP POLICE ने एनकाउंटर में पांचवें शूटर को मारी गोली, गैंगस्टर गोदारा की धमकी को दिया करारा जवाब, देखें वीडियो

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली में स्थित घर के बाहर फायरिंग मामले में पुलिस को कई सुराग हाथ लग रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस का 5वां आरोपी रामनिवास एनकाउंटर में पैर में गोली लगने घायल हो गया है
वह कभी भी यूपी की जमीन पर कदम नहीं रखेगा
हालांकि इसको लेकर एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घायल आरोपी रामनिवास के पास से पुलिस को 32 बोर की पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और चार खोखे मिले हैं। उन्होंने आगे कहा कि पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह इस पूरी वारदात का हिस्सा था और घटना के बाद लगातार भाग रहा था। पुलिस की सख्ती से कांपते हुए आरोपी ने कहा कि अब वह कभी भी यूपी की जमीन पर कदम नहीं रखेगा, क्योंकि बाबा की पुलिस के सामने खड़े होने की किसी की हिम्मत नहीं है।
पुलिस ने गोदारा को मुंहतोड़ जवाब दिया
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने एनकाउंटर कर दो शूटरों को ढेर कर दिया था। इसके बाद कल गैंगस्टर रोहित गोदारा ने एनकाउंटर करने वाले को माफ नहीं करने की धमकी दी थी। इस धमकी के बाद इस फायरिंग कांड में शामिल दो अन्य नाबालिगों को भी पकड़ कर गोदारा को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
दिशा पाटनी के घर की रेकी
इसी मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक और आरोपी अनिल को भी गिरफ्तार किया है। अनिल हरियाणा के सोनीपत जिले का रहने वाला है। उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और चार खोखे बरामद किए गए। पुलिस को घटनास्थल से एक स्प्लेंडर प्लस बाइक भी मिली है, जिस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। जांच में सामने आया कि इसी बाइक का इस्तेमाल दिशा पाटनी के घर की रेकी के लिए किया गया था। हालांकि इससे पहले गाजियाबाद में यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस केस से जुड़े दो शूटर रविंद्र और अरुण को मुठभेड़ में मार गिराया था। वहीं दिल्ली पुलिस ने इस फायरिंग में शामिल नकुल और विजय को गिरफ्तार किया था।
अपना दबदबा बनाने की कोशिश की
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि इस वारदात में शामिल आरोपी अलग-अलग राज्यों से जुड़े हुए हैं और संगठित तरीके से काम कर रहे थे। रामनिवास राजस्थान के अजमेर जिले के बियावर क्षेत्र के ग्राम बेडकला का रहने वाला है जबकि अनिल सोनीपत, हरियाणा का निवासी है। पुलिस का मानना है कि गिरोह ने बॉलीवुड सेलिब्रिटी के घर पर फायरिंग कर दहशत फैलाने और अपना दबदबा बनाने की कोशिश की है।