Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Encounter: यूपी में एसटीएफ ने 1 लाख तो पुलिस ने 50000 के इनामी दो बदमाशों को मुठभेड़ में किया ढेर! जानें कितने खूंखार थे दोनों

Aryan
21 Dec 2025 3:22 PM IST
Encounter: यूपी में एसटीएफ ने 1 लाख तो पुलिस ने 50000 के इनामी दो बदमाशों को मुठभेड़ में किया ढेर! जानें कितने खूंखार थे दोनों
x
इन दोनों बदमाशों ने पुलिस की नाक में दम कर रहा था। लोगों को परेशान करना, उनमें दहशत फैलाना इनका मुख्य पेशा बन गया था

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में दो मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर हुए हैं। बदमाशों और पुलिसकर्मी के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। बदमाश का एक साथी मौके से भागने में कामयाब हुआ। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस बाइक व अन्य सामान बरामद किया है।

एसटीएफ और पुलिस ने की मुठभेड़

उत्तर प्रदेश में पुलिस और एसटीएफ ने दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद ढेर किया। एसटीएफ ने एक लाख के इनामी सिराज अहमद को मार गिराया। तो पुलिस ने 50 हजार के इनामी आजाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर को ढेर कर दिया। इन दोनों बदमाशों ने पुलिस की नाक में दम कर रहा था। लोगों को परेशान करना, उनमें दहशत फैलाना इनका मुख्य पेशा बन गया था।

एनकाउंटर बुलंदशहर में हुआ

पहला एनकाउंटर बुलंदशहर में हुआ। यहां पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश आजाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर को मार गिराया जबकि, इसका साथी भागने में सफल रहा। हालांकि इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारे गए बदमाश पर विभिन्न जिलों में हत्या और लूट जैसे 47 गंभीर मामले दर्ज थे। यह मेरठ जिले के श्यामनगर क्षेत्र के लिसाड़ी गेट का रहने वाला था। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मारा गया बदमाश जुबैर उर्फ पीटर शातिर अपराधी था। 2 नवंबर 2025 को कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई एक लूट की घटना में यह वांछित चल रहा था। इस पर 50 हजार का इनाम घोषित था।


Next Story