Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक में स्टील कंपनियों पर छापेमारी

DeskNoida
9 Oct 2025 11:29 PM IST
आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक में स्टील कंपनियों पर छापेमारी
x
विभाग ने इस ऑपरेशन को गुप्त रूप से तैयार किया था और इसमें देशभर से सैकड़ों अधिकारियों को शामिल किया गया।

आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक में कई आयरन और स्टील कंपनियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई टैक्स चोरी, फर्जी बिलिंग और बेहिसाब आय के संदेह के आधार पर की गई। विभाग ने इस ऑपरेशन को गुप्त रूप से तैयार किया था और इसमें देशभर से सैकड़ों अधिकारियों को शामिल किया गया।

सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़, कंप्यूटर हार्ड ड्राइव और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं। शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि कुछ कंपनियां फर्जी बिल बनाकर करोड़ों रुपये का टैक्स बचा रही थीं। अधिकारियों ने कहा कि जांच में बेहिसाब नकदी और सोना भी बरामद हुआ है।

विभाग ने इन कंपनियों से जुड़े निदेशकों, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और कर्मचारियों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई एक बड़े टैक्स नेटवर्क का हिस्सा है, जो कई राज्यों में सक्रिय है। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस नेटवर्क का संबंध किन अन्य उद्योगों या कारोबारी समूहों से है।

आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन छापों का उद्देश्य सिर्फ टैक्स चोरी रोकना ही नहीं, बल्कि उद्योग जगत को यह संदेश देना भी है कि कर चोरी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इसी तरह की और कार्रवाइयां देश के अन्य हिस्सों में भी की जा सकती हैं।

Next Story