Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IND U19 vs AUS U19: वैभव सूर्यवंशी को ओपनिंग से हटाया, टीम को लगा झटका, इस नंबर पर उतरकर नहीं हो पाए कामयाब

Shilpi Narayan
7 Oct 2025 11:44 AM IST
IND U19 vs AUS U19: वैभव सूर्यवंशी को ओपनिंग से हटाया, टीम को लगा झटका, इस नंबर पर उतरकर नहीं हो पाए कामयाब
x

नई दिल्ली। वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे मल्टी डे मैच में ओपनिंग नहीं की। जिससे उनके चाहने वाले के मन में कई सवाल उठ रहा है। जहां टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ अभी तक वही ओपन करते आ रहे थे। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दूसरे मल्टी डे मैच की पहली पारी में नजारा अलग दिखा। आयुष म्हात्रे के साथ वैभव सूर्यवंशी की जगह विहान मल्होत्रा ने ओपनिंग के लिए उतरे। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर वैभव को ओपनिंग से क्यों हटाया?

वैभव सूर्यवंशी की बैटिंग में फेरबदल

बता दें कि IPL में शानदार प्रदर्शन के बाद वैभव सूर्यवंशी का भारत की अंडर 19 टीम में डेब्यू पिछले साल हुआ था। डेब्यू से अब तक मल्टी डे मैच हो या 50 ओवर वाले वैभव सूर्यवंशी हर मैच में ओपनिंग उतरते ही देखा गया है। ऐसे में उनके छोटे से करियर में ये पहली बार हुआ है, जब उन्होंने इनिंग ओपन नहीं की हैं। वैभव सूर्यवंशी के ओपनिंग ना करने के पीछे कि हालांकि अभी तक ठोस वजह पता नहीं चली है। भारत की अंडर 19 टीम मैनेजमेंट ने दूसरे मल्टी डे मैच में वैभव सूर्यवंशी की बैटिंग में फेरबदल कर उन्हें तीसरे नंबर पर उतारने का फैसला किया। आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा की ओपनिंग जोड़ी के पहली पारी में 17 रन पर टूटने के बाद वैभव सूर्यवंशी बल्लेबाजी करने उतरे।

तीसरे नंबर पर उतरकर 14 गेंदों में 20 रन बनाए

वैभव सूर्यवंशी ने तीसरे नंबर पर उतरकर 14 गेंदों में 20 रन बनाए, जिसमें 1 छक्का और 2 चौका शामिल रहा। उसके चलते नंबर 3 पर उतरे वैभव सूर्यवंशी तो सस्ते में निपटे ही , उनसे पहले जो नई ओपनिंग जोड़ी आयुष और विहान की उतरी थी, वो भी ज्यादा रन स्कोर बोर्ड में नहीं जोड़ पाई और इस तरह भारत को पहली पारी में टॉप ऑर्डर से जो आगाज मिलना चाहिए था, वो उसे नहीं मिला। भारतीय अंडर 19 टीम मैनेजमेंट ने भले ही वैभव को ओपनिंग से हटाने का फैसला कुछ सोच-समझकर लिया हो, मगर फिर भी उनका वो दांव सफल होता नहीं दिखा।

Next Story