
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- IND vs AUS:...
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने फिर जीता टॉस, पहले बैटिंग के लिए मैदान में उतरेगा भारत

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच कैरारा (गोल्ड कोस्ट) के हेरिटेज बैंक स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में टॉस ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुकाबला 1:45 पर शुरू होगा। आज चौथे टी-20 में भारत बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेगी। तीन मैच के बाद श्रृंखला 1-1 से बराबर है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव
ऑस्ट्रेलिया जहां प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव के साथ उतरी है तो भारतीय प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में चार बदलाव देखने को मिले। टीम में एडम जाम्पा, ग्लेन मैक्सवेल, जोश फिलिप और बेन ड्वार्शुइस को शामिल किया गया है
भारतीय टीम की प्लेइंग-11
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मिचेल ओवेन, नाथन एलिस, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुह्नमैन और बेन ड्वार्शुइस, ग्लेन मैक्सवेल।




