Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IND vs NZ 4th T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का नहीं चला जादू! भारत की 50 रनों से करारी हार

Shilpi Narayan
28 Jan 2026 10:32 PM IST
IND vs NZ 4th T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का नहीं चला जादू! भारत की 50 रनों से करारी हार
x

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का आज चौथा मुकाबला विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया है। इस मैच के जरिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम मेहमान न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरी थी । वहीं कीवी की टीम ने 215 रनों बनाया था। लेकिन टीम इंडिया को आज हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया को 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

ओपनर बल्लेबाजों का नहीं चला जादू

वहीं आज भारतीय ओपनर बल्लेबाजों का जादू नहीं चल पाया। जहां अभिषेक शर्मा शून्य पर आउट हो गए तो वहीं कप्तान सूर्या भी महज 8 रन बना कर पवेलियन की ओर लौट गए। हालांकि भारत की ओर से शिवम दुबे ने शानदार 65 रनों की पारी खेली है जबकि रिंकू सिंह ने 39 रनों की पारी खेली थी। इनके अलावा भारतीय बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।

Next Story