Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IND vs PAK: भारत से बेइज्जत होकर भड़के पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी, पाक टीम से हाथ ना मिलाने पर भारत को दे डाली धमकी

Anjali Tyagi
15 Sept 2025 10:28 AM IST
IND vs PAK: भारत से बेइज्जत होकर भड़के पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी, पाक टीम से हाथ ना मिलाने पर भारत को दे डाली धमकी
x
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ ने इस घटना पर नाराजगी जताई और आईसीसी से इस व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का सबसे चर्चित मुकाबला खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रौंदते हुए 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले ने ना सिर्फ मैच से पहले ड्रामा देखा , बल्कि मैच के बाद भी खूब ड्रामा देखने को मिला। दरअसल मैच से पहले और बाद में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों को भारत की यह बात चुभ गई है।

राशिद लतीफ की भारत को धमकी

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ ने इस घटना पर नाराजगी जताई और आईसीसी से इस व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने एक टीवी शो में बयान दिया, "हमारे खिलाड़ी भारतीय टीम से हाथ मिलाने के लिए गए थे, लेकिन भारतीय टीम जानबूझकर ड्रेसिंग रूम के अंदर चली गई। टॉस के समय भी कप्तानों ने आपस में हाथ नहीं मिलाया। आईसीसी को इस पर एक्शन लेना चाहिए। यह आईसीसी का टूर्नामेंट है और उसके चेयरमैन नकबी साहब को तुरंत दखल देना चाहिए।" राशिद लतीफ ने इस मामले को खेल भावना के खिलाफ बताया और कहा कि ऐसे बर्ताव से खिलाड़ियों और फैन्स की भावनाएं आहत होती हैं।

पाकिस्तानी कोच का भी बयान

उनके कोच माइक हेसन ने मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में माना कि कड़वाहट बढ़ गई है। हेसन ने कहा, 'हम हाथ मिलाना चाहते थे, लेकिन निराश हैं कि विरोधी टीम ने ऐसा नहीं किया। हम जिस तरह से खेले, उससे निराश हैं, लेकिन हम हाथ मिलाना चाहते थे।' उन्होंने आगे कहा, 'जो कुछ हुआ, उसके बाद सलमान का मैच के बाद की प्रस्तुति के लिए न आना एक कारण और प्रभाव था।'

भारत की शानदार जीत

129 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुएआसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों पर 47 रनों की कप्तानी पारी खेली और टीम को जीत की राह तक पहुंचाया। उनके साथ अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने 31-31 रन जोड़े। अंत में भारत ने 15.5 ओवर में ही 131 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

Next Story