Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल नहीं खेल रहे हैं हार्दिक पांड्या, जानें सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा

Aryan
28 Sept 2025 9:00 PM IST
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल नहीं खेल रहे हैं हार्दिक पांड्या, जानें सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा
x
जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे और रिंकू को टीम में शामिल किया गया है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के फाइनल में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नहीं खेल रहे हैं। इसकी जानकारी कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद दिया कि आखिर क्या कारण है? बता दें कि सूर्या सुपर-4 के आखिरी मैच में भी पहले ही ओवर में ही बाहर हो गए थे। फाइनल में रिंकू सिंह को मौका मिला है, जो कि अबतक टूर्नामेंट के किसी मैच में नहीं खेले हैं। भारत के पास अभी एक तेज गेंदबाज है, जिसे लेकर मैदान में उतरा है।

सूर्यकुमार यादव ने पहले गेंदबाजी का लिया फैसला

एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर सूर्यकुमार यादव ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। उन्होंने टॉस के समय कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं। हम पहले अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन आज हम लक्ष्य का पीछा करेंगे। पिछले 5-6 मैचों से हम जिस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं, वह काफी अच्छा है और हम इसे जारी रखना चाहेंगे।

हार्दिक पांड्या एशिया कप फाइनल में नहीं खेल रहे

हार्दिक पांड्या को लेकर सूर्या ने कहा कि दुर्भाग्य से हार्दिक चोट के कारण बाहर हो गए हैं, अर्शदीप और हर्षित भी नहीं खेल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे और रिंकू को टीम में शामिल किया गया है।

बता दें कि आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 टी20 ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एशिया कप 2025 फाइनल से पहले सभी 6 मैच खेले, जिनमें उन्हें 4 में बल्लेबाजी का मौका मिला। उन्होंने 4 पारियों में सिर्फ 58 रन बनाए, लेकिन उन्की गेंदबाजी ने सबको प्रभावित किया।

भारत की प्लेइंग टीम 11

अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।

पाकिस्तान की प्लेइंग टीम 11

फखर जमां, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान अली आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।


Next Story