Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IND VS PAK: भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से किया इंकार, अधर में लटका सेमीफाइनल मैच

Aryan
30 July 2025 5:10 PM IST
IND VS PAK: भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से किया इंकार, अधर में लटका सेमीफाइनल मैच
x
भारतीय खिलाड़ियों और टूर्नामेंट के एक मेन स्पॉन्सर ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर आपत्ति जताई थी

नई दिल्ली। इंग्लैंड में खेली जा रही वर्ल्ड चैंपियंसशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 ने हर किसी का ध्यान अपनी और खींचा। इस लीग में 6 देशों के लीजेंड्स खिलाड़ी खेल रहे हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 31 जुलाई को इस लीग के सेमीफाइनल मैच खेले जाने हैं। पहला सेमीफानल मैच इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस की टीमों के बीच शेड्यूल है। लेकिन इस मुकाबले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

भारत-पाकिस्तान मैच होगा रद्द

इंडिया चैंपियंस ने गुरुवार को होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया है। आपको बता दें यह फैसला लीग स्टेज के मैच के बाद लिया गया है, जब भारतीय खिलाड़ियों और टूर्नामेंट के एक मेन स्पॉन्सर ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर आपत्ति जताई थी।

लीग स्टेज के मैच भी नहीं खेले गए थे

ये पहला मौका नहीं है। इससे पहले लीग स्टेज में भी इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच एक मैच खेला जाना था। लेकिन तब भी भारतीय खिलाड़ियों ने मैच ना खेलने का फैसला लिया था और दोनों टीमों के बीच पॉइंट्स को बांट दिया गया था। लेकिन इस बार ये एक तरह से नॉकआउट मैच है और दांव पर फाइनल का टिकट है। ऐसे में किस टीम को फाइनल में जगह मिलेगी ये एक बड़ा सवाल उठता है।

गौरतलब है, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही दोनों देशों के रिश्ते बेहद खराब हो चुके हैं, जिसका असर खेलों पर भी पड़ा है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलने से मना कर दिया था।

इंडिया चैंपियंस ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

इंडिया चैंपियंस ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज चैंपियंस को 13.2 ओवर में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। ये इस सीजन में इंडिया चैंपियंस की पहली जीत थी, इसके वजह से वो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रही। इससे पहले इंडिया चैंपियंस को साउथ अफ्रीका चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।


Next Story