
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- IND vs Pak: पाकिस्तान...
IND vs Pak: पाकिस्तान ने भारत को दिया 348 रनों का टारगेट, समीर मिन्हास ने रचा इतिहास!

नई दिल्ली। आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई स्थित आईसीसी क्रिकेट अकादमी में फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया की नजरें रिकॉर्ड नौवें खिताब पर हैं। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान के अबतक 8 विकेट गिर गए हैं। पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 348 रनों का टारगेट दिया है। पाकिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 347 रन बनाए। इससे पहले समीर मिन्हास 172 रन बनाकर आउट हुए। समीर मिन्हास इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। आज के मैच में सबकी नजर एक बार फिर से वैभव सूर्यवंशी पर रहेगी। हालांकि टूर्नामेंट में हुए पिछले भारत-पाक मैच में वैभव 5 रन बनाकर आउट हुए थे लेकिन इस मैच में वैभव पाकिस्तान के गेंदबाजों के खिलाफ कोहराम मचाने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेंगे।
दीपेश ने कनिष्क के हाथों समीर मिन्हास को कैच कराया
आखिरकार भारत को वो सफलता मिल ही गई, जिसका उसे बेसब्री से इंतजार था। 43वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दीपेश ने कनिष्क के हाथों समीर मिन्हास को कैच कराया। वह 113 गेंदों में 17 चौके और नौ छक्के की मदद से 172 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब फरहान यूसफ का साथ देने हुजैफा अहसान आए हैं। 43 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 302 रन हो गया है।
भारत प्लेइंग इलेवन
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेन्द्रन, किशन कुमार सिंह
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन
समीर मिन्हास, उस्मान खान, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (सी), हमजा जहूर (डब्ल्यू), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, मोहम्मद शायान, अली रजा, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम




