
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- IND vs SA: भारत ने...
IND vs SA: भारत ने टी20 सीरीज पर किया कब्जा, साउथ अफ्रीका को 30 रनों से रौंदा

अहमदाबाद। आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। भारतीय बल्लेबाजों द्वारा शानदार प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों ने कमाल किया। वहीं वरुण चक्रवर्ती और बुमराह की फिरकी के आगे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिय। दरअसल, 232 रनों का पीछा करते हुए 201 रन पर सिमटी।
इंडिया ने टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम की
इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम की। पांचवें टी20 मैच में भारत ने पहले खेलने के बाद 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। हालांकि, इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक समय 10 ओवर में एक विकेट पर 118 रन था, लेकिन 11वें ओवर से भारतीय गेंदबाजों ने मैच पलट दिया और फिर धड़ाधड़ विकेट लेकर मैच भी जीत लिया। भारत ने 30 रनों से पांचवां टी20 जीता। दक्षिण अफ्रीकी टीम 201 रन ही बना सकी। भारत के लिए बल्लेबाजी में संजू सैमसन ने 22 गेंद में 37 और अभिषेक शर्मा ने 21 गेंद में 34 रन बनाए। वहीं हार्दिक पांड्या ने 25 गेंद में 63 और तिलक वर्मा ने 42 गेंद में 73 रनों की पारी खेली। फिर गेंदबाजी में वरुछ चक्रवर्ती ने 4 विकेट चटकाए तो जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए।




