Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IND VS SA: पहले वनडे में भारतीय टीम ने दिखाया दम! भारत 1-0 से आगे, जानें अगला मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा

Shilpi Narayan
1 Dec 2025 12:55 PM IST
IND VS SA: पहले वनडे में भारतीय टीम ने दिखाया दम! भारत 1-0 से आगे, जानें अगला मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा
x

नई दिल्ली। टेस्ट सीरीज में भारत की शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम ने वनडे में दम दिखाया है। रांची में खेले गए पहले वनडे में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है। इस मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा था। वहीं रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 57 रन बनाकर छक्कों का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। वनडे में भारत ने 349 रन बनाकर साउथ अफ्रीका को 17 रन से मात दी। गेंदबाजी में कुलदीप यादव सबसे ज्यादा चमके, जिन्होंने निर्णायक झटके देकर अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

टीम इंडिया में बड़ा बदलाव

इस सीरीज के लिए शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर चोट के कारण बाहर हैं, जिसके चलते कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल को दी गई है। केएल राहुल ने इस मैच शानदार कप्तानी पारी खेली है। हालांकि ऋषभ पंत की वापसी टीम के लिए बड़ी राहत है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की मौजूदगी से टीम का बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत दिख रहा है।

कब और कहां होगा दूसरा वनडे?

बता दें कि वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं भारत 1-0 से आगे है और इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की कोशिश में उतरेगा जबकि साउथ अफ्रीका की टीम वापसी की उम्मीद के साथ मैदान पर उतरेगी।

मैच कहां देखें लाइव?

भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है। मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। डिजिटल दर्शक इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप/वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Next Story