Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IND vs SA ODI: कप्तानी में कितने हिट हैं केएल राहुल? इतने साल बाद करेंगे कप्तानी, जानें शानदार रिकार्ड

Shilpi Narayan
24 Nov 2025 11:17 AM IST
IND vs SA ODI: कप्तानी में कितने हिट हैं केएल राहुल? इतने साल बाद करेंगे कप्तानी, जानें शानदार रिकार्ड
x

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का मंच तैयार है। टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया गया है। 30 नवंबर से यह सीरीज शुरू होगी। शुभमन गिल के चोटिल होने की वजह से केएल राहुल को कप्तानी मिली है। राहुल भले ही बहुत लंबे समय से भारतीय टीम के कप्तान नहीं रहे हों, लेकिन जब भी उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है, उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। अब वे भारतीय सरजमीं पर होने वाली वनडे सीरीज में टीम को 3-0 से जीत दिलाने मैदान पर उतरेंगे। इससे पहले जानते हैं कि राहुल कप्तानी के मामले में कितने हिट रहे हैं।

बतौर कप्तान उनका जीत प्रतिशत 66.66% है

सिर्फ वनडे की बात करें तो बतौर कप्तान केएल राहुल का रिकॉर्ड काफी बेहतर है। उन्होंने अब तक 12 वनडे मैचों में कप्तानी की है, जिनमें से 8 मैचों में जीत और 4 में हार मिली है। बतौर कप्तान उनका जीत प्रतिशत 66.66% है, जो किसी भी नए कप्तान के लिए काफी शानदार माना जाता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के रूप में केएल राहुल की जीत अगस्त 2022 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में आई थी। उन्हें पहली टेस्ट जीत बांग्लादेश के खिलाफ और पहली टी20 जीत एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ मिली थी। राहुल 2 साल बाद कप्तानी करते दिखने वाले हैं।

16 मुकाबले में कमान संभाली

केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक 12 वनडे खेले हैं, जिनमें से 8 जीते और 4 हारे। टेस्ट फॉर्मेट में राहुल अब तक टीम इंडिया के लिए 4 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिनमें से 2 जीते और एक हारा। उन्होंने टी20 के इकलौते मैच में कप्तानी की और भारत को जीत दिलाई थी। कुल मिलाकर राहुल ने 16 मुकाबले में भारतीय टीम की कमान संभाली, जिसमें से 11 जीत दिलाईं और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं आईपीएल में केएल राहुल की कप्तानी के आंकड़े देखें तो अब तक वो कुल 64 मैचों में कप्तान रहे हैं। इनमें से 31 जीते और इतने ही हारे। 2 मैचों की रिजल्ट नहीं निकला था।

Next Story