Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IND vs SA ODI: वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! गिल की जगह केएल राहुल बने कप्तान

Aryan
23 Nov 2025 6:14 PM IST
IND vs SA ODI: वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! गिल की जगह केएल राहुल बने कप्तान
x
पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। इसके बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें 2 और 6 दिसंबर को आमने-सामने होंगी।

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए आज यानी रविवार को बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। दरअसल कोलकाता टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल चोटिल हो गए थे। इसलिए उन्हें आगामी वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। उनकी जगह केएल राहुल को टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

15 सदस्यीय टीम में इनके नाम शामिल

बता दें कि बोर्ड की तरफ से घोषित की गई 15 सदस्यीय टीम में सात बल्लेबाज, तीन ऑलराउंडर, तीन तेज गेंदबाज और एक विशेषज्ञ स्पिनर को शामिल किया गया है। जिनमें रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर) और ऋषभ पंत (विकेटकीपर) को बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा ऑलराउंडर के तौर पर चयन समिति ने वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी को भी मौका दिया है। वहीं, हर्षित राणा,अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है।

राहुल को मिली कप्तानी

बीसीसीआई ने आज यानी रविवार को आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। इस सीरीज में केएल राहुल टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज शामिल होंगे। बता दें कि कोलकाता टेस्ट के दौरान शुभमन गिल की गर्दन में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल शुभमन गिल मुंबई में हैं और चिकित्सकों की निगरानी में हैं। वहीं, श्रेयस भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे। फिलहाल वह रिकवर कर रहे हैं।

बुमराह और सिराज को बोर्ड ने दिया आराम

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आगामी सीरीज के लिए आराम दिया गया है। दरअसल दोनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं। दोनों के वर्कलोड को देखते हुए चयन समिति ने उन्हें आराम दिया है।

मोहम्मद शमी को किया अनदेखा

इस सीरीज के लिए एक बार फिर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया है। हाल ही में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से टीम में वापसी के लिए दावेदारी पेश की थी।

वनडे सीरीज का कार्यक्रम

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फिलहाल दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला कोलकाता में खेला गया था, जिसमें मेहमानों ने जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बना ली। अब दोनों टीमें गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेल रही हैं। इसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी। पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। इसके बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें 2 और 6 दिसंबर को आमने-सामने होंगी। यह दोनों मुकाबले रायपुर और विशाखापत्तनम में खेले जाएंगे।



Next Story