Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IND vs WI, 1st Test Day 3 Score: जीत के करीब टीम इंडिया! लंच तक विंडीज का बुरा हाल, पहले सेशल में आधी टीम आउट

Anjali Tyagi
4 Oct 2025 12:10 PM IST
IND vs WI, 1st Test Day 3 Score: जीत के करीब टीम इंडिया! लंच तक विंडीज का बुरा हाल, पहले सेशल में आधी टीम आउट
x
केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

नई दिल्ली। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपना कब्जा कर लिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। भारतीय टीम तीसरे दिन ही जीत दर्ज करना चाहेगी। केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक जड़कर भारत को जीत की तरफ पहुंचाने में योगदान दिया।

टीम इंडिया ने 162 पर वेस्टइंडीज को कर दिया था ढेर

बता दें कि केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। वेस्टइंडीज को पहली पारी में 162 पर ढेर करने के बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 448 रन बनाए। जिसके बाद टीम इंडिया की बढ़त 286 रन की हो गई है। भारत ने तीसरे दिन एक भी गेंद खेले बिना अपनी पहली पारी इसी स्कोर पर घोषित कर दी। जडेजा 104 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम पारी की जीत के करीब पहुंच गई है।

लंच तक विंडीज का दूसरी पारी में स्कोर 66/5

वेस्टइंडीज ने लंच के समय अपनी दूसरी पारी में 66 रन पर पांच विकेट गंवा दिए हैं । एलिक एथानेज 27 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि जस्टिन ग्रीव्स 10 रन पर नाबाद है। भारत को जीत के लिए अब 5 विकेट चाहिए जबकि विंडीज की टीम भारत की बढ़त से 220 रन पीछे है। जडेजा 3 विकेट ले चुके हैं।

टीम इंडिया प्लेइंग 11

भारत- यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11

वेस्टइंडीज- टैगेनारिन चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानेज, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जेडेन सील्स।

Next Story