Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

स्वतंत्रता दिवस: आज रात 10 बजे के बाद इस खबर को पढ़कर ही दिल्ली में करें प्रवेश, जानें कौन-कौन से रास्ते कब तक के लिए रहेंगे बंद

Anjali Tyagi
14 Aug 2025 3:56 PM IST
स्वतंत्रता दिवस: आज रात 10 बजे के बाद इस खबर को पढ़कर ही दिल्ली में करें प्रवेश, जानें कौन-कौन से रास्ते कब तक के लिए रहेंगे बंद
x
कई प्रमुख सड़कों पर आम वाहनों का आवागमन भी पूरी तरह बंद रहेगा।

नई दिल्ली। पूरा देश 15 अगस्त 2025 को अपनी आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को बडे़ धूम-धाम से मनाने जा रहा है। ऐसे में इस जश्न के लिए दिल्ली पूरी तरह तैयार है। सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए आज गुरुवार 14 अगस्त 2025 की रात 10 बजे से ही राजधानी की सड़कें बदल जाएंगी। लाल किले के आसपास के इलाकों को कड़ी सुरक्षा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाकी वीवीआईपी लोगों के मूवमेंट को देखते हुए कई सड़कों को पूरी तरह से बंद किया जाएगा।

कमर्शियल वाहनों के प्रवेश पर रोक

दरअसल, 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए पूरी दिल्ली में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) मोनिका भारद्वाज के अनुसार, यह व्यवस्था 14 अगस्त की रात 10 बजे से ही लागू हो जाएगी। दिल्ली की सभी सीमाओं पर कमर्शियल वाहनों का प्रवेश रोक दिया जाएगा, जो लोग समारोह में शामिल होने वाले हैं, उनके लिए विशेष पार्किंग व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही, कई प्रमुख सड़कों पर आम वाहनों का आवागमन भी पूरी तरह बंद रहेगा।

आज रात 10 बजे से होंगे कई बदलाव

- आज रात 10 बजे से ही दिल्ली की सीमाएं सील हो जाएंगी।

- वहीं गाजीपुर, सिंघू, टीकरी, बदरपुर जैसे सभी प्रमुख बॉर्डरों से कमर्शियल वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। यह नियम 15 अगस्त की दोपहर तक लागू रहेगा।

- डीटीसी बसों, अंतर-राज्यीय बसों और मालवाहक वाहनों के रूट भी बदले जाएंगे। कुछ बसों को अपने गंतव्य से पहले ही रोकना होगा और उन्हें वैकल्पिक मार्गों से जाना होगा।

कई मुख्य जगहों पर सख्त सुरक्षा

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह स्थल लाल किले के आसपास सुरक्षा घेरा बेहद सख्त रहेगा। वहीं 14 अगस्त की रात 12 बजे से ही नेताजी सुभाष मार्ग, लोहिया मार्ग, चांदनी चौक जैसे प्रमुख मार्ग बंद कर दिए जाएंगे। इन रास्तों पर सिर्फ उन्हीं वाहनों को जाने की अनुमति होगी जिनके पास विशेष पास होंगे। राजपथ (कर्तव्य पथ), और इंडिया गेट पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे।

मेट्रो और डीटीसी बस रूट में बड़े बदलाव

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के जश्न से मेट्रो सेवा पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, लेकिन कुछ स्टेशनों को थोड़े समय के लिए बंद किया जा सकता है। लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने वाले विशेष अतिथियों, आमंत्रितों और आम लोगों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो 15 अगस्त को सभी लाइन पर सुबह चार बजे से सर्विस देगी। हालांकि डीटीसी बसों के रूट में बड़े बदलाव होंगे। कई रूट को डायवर्ट किया जाएगा, जिसके चलते पहले ही सतर्कता से घर से बाहर निकलें।

ये रास्ते रहेंगे बंद ?

- नेताजी सुभाष मार्ग

- लाल किला रोड

- लोहिया मार्ग

- एसपी मुखर्जी मार्ग

- चांदनी चौक रोड

- जामा मस्जिद रोड

- आम जनता क्या करें?

Next Story