Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

इंडिया गठबंधन ने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम का किया ऐलान, बी. सुदर्शन रेड्डी 21 अगस्त को करेंगे नामांकन, जानें कौन हैं रेड्डी

Shilpi Narayan
19 Aug 2025 1:17 PM IST
इंडिया गठबंधन ने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम का किया ऐलान, बी. सुदर्शन रेड्डी 21 अगस्त को करेंगे नामांकन, जानें कौन हैं रेड्डी
x

नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन ने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी को INDIA ब्लॉक ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं अब रेड्डी का मुकाबला एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा। रेड्डी के नाम की घोषणा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की है। रेड्डी 21 अगस्त को अपना नामांकन करेंगे।

सुदर्शन रेड्डी भारत के सबसे प्रतिष्ठित और प्रगतिशील न्यायविदों में से एक

बता दें कि इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उपराष्ट्रपति पद का यह चुनाव एक वैचारिक लड़ाई है और सभी विपक्षी दल इस पर सहमत हैं। यही कारण है कि हमने बी सुदर्शन रेड्डी को संयुक्त उम्मीदवार के रूप में नामित किया है। वहीं खरगे ने आगे कहा कि बी. सुदर्शन रेड्डी भारत के सबसे प्रतिष्ठित और प्रगतिशील न्यायविदों में से एक हैं। उनका एक लंबा और प्रतिष्ठित कानूनी करियर रहा है, जिसमें आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में कार्य शामिल है।

वहीं उन्होंने आगे कहा कि वे सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय के एक निरंतर और साहसी समर्थक रहे हैं। वे एक गरीब व्यक्ति हैं और यदि आप उनके कई फैसले पढ़ेंगे, तो आपको पता चलेगा कि उन्होंने कैसे गरीबों का पक्ष लिया और संविधान तथा मौलिक अधिकारों की रक्षा की।

Next Story