
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- इंडिया गंठबंधन आज...
इंडिया गंठबंधन आज करेगा अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान! इन 3 नामों की हो रही चर्चा, कौन मार पाएगा बाजी?

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (एनडीए) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है, हालांकि विपक्षी इंडिया गठबंधन की तरफ से अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है। जानकारी के मुताबिक आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडिया गठबंधन का साझा उम्मीदवार मैदान में उतरेगा। इसे लेकर आज सभी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक दोपहर 12:30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बुलाई गई है। जिसकी बादआधिकारिक तौर पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा हो सकती है।
विपक्ष ने 3 उम्मीदवारों के नाम तय किए
बता दें कि विपक्ष ने उपराष्ट्रपति पद के लिए तीन संभावित उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं। इनमें तमिलनाडु से पूर्व वैज्ञानिक एम अन्नादुरई का नाम है। इनके अलावा एक नाम तमिलनाडु से डीएमके के सांसद तिरुचि सिवा का भी है। साथ ही महाराष्ट्र से एक दलित बुद्धिजीवी के भी नाम पर इंडिया ब्लॉक के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में विचार किया जा रहा है। इसके अलावा, महात्मा गांधी के परपोते और इतिहासकार तुषार गांधी का नाम भी शुरुआती चर्चा में आया है। राहुल गांधी और अन्य सहयोगियों के साथ बीती रात एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें उपराष्ट्रपति की उम्मीदवारी को लेकर बातचीत हुई है। हालांकि, अभी भी चर्चा जारी है और अंतिम निर्णय आज दोपहर 12 बजे की बैठक के बाद आने की संभावना है।
कौन मार पाएगा बाजी?
जानकारी के मुताबिक उपराष्ट्रपति के होने वाले इस चुनाव में NDA की मजबूती को देखते हुए एनडीए के उम्मीदवार राधाकृष्णन का चुनाव लगभग तय है। आंकड़ो की बात करें तो एनडीए के पास 427 सांसद हैं (लोकसभा में 293 और राज्यसभा में 134) जो कि 392 के जादुईआंकड़े से कहीं ज्यादा हैं। वही बात करें विपक्ष की तो इंडिया गठबंधन के पास 392 के जादुई आंकड़े से भी कम सांसद (354 सांसद) हैं (लोकसभा में 249 और राज्यसभा में 105) विपक्ष ने सैद्धांतिक रूप से सत्तारूढ़ खेमे के साथ वैचारिक विरोध को जताने के लिए एक उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है।
पीएम मोदी से मिले राधाकृष्णन
एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद सीपी राधाकृष्णन दिल्ली पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने किया। दिल्ली पहुंचने के बाद राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।