Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत और मॉरीशस सिर्फ साझेदार नहीं, बल्कि एक परिवार...पीएम मोदी ने मॉरीशस के पीएम से की मुलाकात

Shilpi Narayan
11 Sept 2025 1:20 PM IST
भारत और मॉरीशस सिर्फ साझेदार नहीं, बल्कि एक परिवार...पीएम मोदी ने मॉरीशस के पीएम से की मुलाकात
x

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी पहुंचे हैं। वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने मॉरीशस के पीएम से मुलाकात की है। लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे अपने संसदीय क्षेत्र में आपका स्वागत करने का अवसर मिल रहा है। अनादि काल से काशी भारत की सभ्यता और सांस्कृतिक आत्मा का प्रतीक रही है। हमारी संस्कृति और परंपराएं सदियों पहले भारत से मॉरीशस पहुंची और वहां की जीवन पद्धति में रच-बस गईं।

भारत और मॉरीशस सिर्फ साझेदार नहीं

वहीं पीएम ने आगे कहा कि काशी में मां गंगा की अविरल धारा की तरह, भारतीय संस्कृति का अविरल प्रवाह मॉरीशस को समृद्ध करता रहा है और आज, जब हम मॉरीशस के साथियों का काशी में स्वागत कर रहे हैं, तो यह सिर्फ़ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक मिलन है। वहीं पीएम ने आगे कहा कि मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि भारत और मॉरीशस सिर्फ साझेदार नहीं, बल्कि एक परिवार हैं। मॉरीशस भारत की पड़ोसी पहले नीति और विजन महासागर का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। मार्च में मुझे मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिला था।

मॉरीशस के साथ मजबूती से खड़ा रहा

वहीं पीएम ने आगे कहा कि उस समय, हमने अपने संबंधों को संवर्धित रणनीतिक साझेदारी का दर्जा दिया था। आज हमने द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की विस्तार से समीक्षा की है। हमने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार साझा किए। मैं चागोस समझौते के समापन पर प्रधानमंत्री रामगुलाम और मॉरीशस की जनता को हार्दिक बधाई देता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने हमेशा मॉरीशस के उपनिवेशवाद-विरोध और उसकी संप्रभुता को पूर्ण मान्यता का समर्थन किया है और इसमें मॉरीशस के साथ मजबूती से खड़ा रहा है।

बुनियादी ढांचा मजबूत होगा

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मॉरीशस के विकास में एक विश्वसनीय और प्राथमिक भागीदार बनना भारत के लिए गर्व की बात है। आज हमने मॉरीशस की आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए एक विशेष आर्थिक पैकेज पर निर्णय लिया है। इससे बुनियादी ढांचा मजबूत होगा, रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे और स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ होंगी।

Next Story