Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच इस दिन होगी टक्कर! जानें किसका पलड़ा है भारी

Shilpi Narayan
29 Jan 2026 8:00 PM IST
अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच इस दिन होगी टक्कर! जानें किसका पलड़ा है भारी
x

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान की टीम जब भी सामने-सामने होती है तो मुकाबला काफी दिलचस्प होता है। खासकर दोनों देशों के बीच मुकाबला कांटे की टक्कर का होता है। हालांकि एक बार फिर दोनों टीम में भिड़ंत होने वाली है। वहीं इस बार दोनों देशों के युवा खिलाड़ी एक दूसरे को चुनौती देते हुए दिखाई देंगे। इस बीच मैच कब है और कहां खेला जाएगा। अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। पहले लीग फेज के तीन मैच जीतकर टीम इंडिया ने सुपर 6 में एंट्री की और उसके बाद सुपर 6 के पहले ही मैच जिम्बाब्वे को मात देने में कामयाबी हासिल कर ली।

सुपर 6 तक का सफर तय करने में सफल रही है

हालांकि अब बारी पाकिस्तान की है, जो अच्छा खेल रही है और सुपर 6 तक का सफर तय करने में सफल रही है। टीम इंडिया के पास बेहतरीन मौका है कि वो पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री करे और विश्व कप के खिताब के और भी करीब पहुंच जाए। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की बात की जाए तो ये 1 फरवरी को खेला जाएगा। इस दिन संडे है। रविवार के दिन ज्यादातर लोगों की छुट्टी रहती है तो आराम से मैच देखा जा सकेगा। ये मैच जिम्बाब्वे के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेला जाएगा। भारतीय समय अनुसार मैच एक बजे से शुरू होगा, इससे आधे घंटे पहले यानी साढ़े 12 बजे टॉस होगा। ये विश्व कप वनडे का हो रहा है, इसलिए पूरे 50 ओवर का मैच होता है, इसलिए थोड़ा लंबा होगा, लेकिन मुकाबला बड़ा है, इसलिए ज्यादा दिक्कत होनी नहीं चाहिए।

ग्रुप 2 में भारतीय टीम पहले नंबर पर काबिज

सुपर 6 की अभी अंक तालिका की बात की जाए तो ग्रुप 2 में भारतीय टीम पहले नंबर पर काबिज है। भारत के तीन मैचों में छह अंक हैं, वहीं बात अगर पाकिस्तान की करें तो ये टीम तीसरे नंबर पर है। पाकिस्तान के तीन मैचों में दो ही अंक हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है। भारतीय टीम ना केवल सबसे ज्यादा अंक लेकर पहले नंबर पर है, बल्कि उसका नेट रन रेट भी काफी है। इसलिए टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जाने के लिए ज्यादा दिक्कत होनी चाहिए। देखना होगा कि जब भारत और पाकिस्तान की युवा टीमें आमने सामने आती हैं तो कैसा खेल दिखाती हैं।

Next Story