Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

एक दिन में दो बार भारत और पाकिस्तान के बीच होगी भिड़ंत! जानें T20 वर्ल्ड कप के अलावा और कौन से मैच में होगा आमना -सामना

Shilpi Narayan
19 Jan 2026 11:30 PM IST
एक दिन में दो बार भारत और पाकिस्तान के बीच होगी भिड़ंत! जानें T20 वर्ल्ड कप के अलावा और कौन से मैच में होगा आमना -सामना
x

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान की टीम जब भी क्रिकेट के मैदान पर आमने सामने होती है तो मुकाबला दिलचस्प होता है। वहीं इस मैच का इंतजार करोड़ों फैंस करते हैं। आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान की टीमें 15 फरवरी को ग्रुप मैच में आमने-सामने होंगी।

13 फरवरी से 22 फरवरी तक खेला जाएगा टूर्नामेंट

दरअसल, 15 फरवरी को विमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की ‘ए’ टीम टकराएंगी। वहीं एशियन क्रिकेट काउंसिल ने विमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2026 का शेड्यूल रिलीज किया। इस टूर्नामेंट में 8 टीम हिस्सा लेने वाली हैं और ये 13 फरवरी से 22 फरवरी तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट की मेजबानी बैंकॉक और थाईलैंड को मिली है। पिछले साल ही हुए मेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स की तरह इस टूर्नामेंट में भी सीनियर टीम के बजाए अन्य खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।

सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा

इस टूर्नामेंट में सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों टीम ग्रुप-ए का हिस्सा हैं, जहां इन दोनों के साथसंयुक्त अरब अमीरात (UAE) और नेपाल भी मौजूद हैं। दूसरी ओर ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया और थाईलैंड को रखा गया है। भारतीय टीम का पहला मैच 13 फरवरी को UAE से होगा, जबकि अगला मुकाबला 15 फरवरी को पाकिस्तान से होगा।

9 घंटे तक नॉन-स्टॉप एक्शन

ग्रुप स्टेज के दौरान हर दिन 2 मैच खेले जाएंगे, जिसमें पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे और दूसरा दोपहर 2 बजे शुरू होगा। भारत-पाकिस्तान का 15 फरवरी को होने वाला मैच दोपहर 2 बजे शुरू होगा। ये मुकाबला बैंकॉक में खेला जाएगा। वहीं इस मैच के खत्म होने के कुछ ही देर श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में भारत-पाकिस्तान के बीच मेंस टी20 वर्ल्ड कप का ग्रुप मैच होगा। ये मैच शाम 7 बजे से होगा। अब अगर ये मुकाबला रात करीब 11 बजे तक चलेगा। इस तरह 9 घंटे तक फैंस को नॉन-स्टॉप इंडिया-पाकिस्तान क्रिकेट का एक्शन देखने को मिले।

Next Story