Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत और दक्षिण अफ्रीका में आज भिड़त! जानें किसका पलड़ा है भारी

Anjali Tyagi
11 Dec 2025 6:00 PM IST
भारत और दक्षिण अफ्रीका में आज भिड़त! जानें किसका पलड़ा है भारी
x

नई दिल्ली। आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच होगा। यह मुकाबला न्यू चंडीगढ़ मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि शाम साढ़े छह बजे इस मैच का टॉस होगा, वहीं शाम सात बजे से मैच की शुरुआत होगी। टीम इंडिया ने कटक में खेले गए पहले टी20 में 101 रनों से जीत दर्ज की थी। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका आज हार का बदला लेने के इरादे से मैच में उतरेगी तो भारत सीरीज में बढ़त बनाने के लिए उतरेगा। सवाल उठता है कि किसका पलड़ा भारी है।

किसका पलड़ा है भारी

बता दें कि पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 74 रन पर ऑल आउट हो गई थी, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका सबसे कम स्कोर था। भारत के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत घरेलू मैदान पर एक मजबूत टीम है और 2024 विश्व कप के बाद से एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। दक्षिण अफ्रीका को वापसी करने के लिए अपने प्रमुख बल्लेबाजों जैसे क्विंटन डी कॉक और डेविड मिलर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। कुल मिलाकर, हालिया प्रदर्शन और समग्र हेड-टू-हेड रिकॉर्ड स्पष्ट रूप से भारत के पक्ष में हैं।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में कौन आगे?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के टी20 मैचों में हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दोनों के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया को 19 मैचों में जीत मिली है, वहीं 12 बार दक्षिण अफ्रीका ने बाजी मारी है. साथ ही एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका था। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 7 टी20 मैचों में छह बार भारत ने जीत दर्ज की है।

भारत में जीते गए मैच

भारत 6

दक्षिण अफ्रीका 6

जब मैच भारत में खेले जाते हैं, तो मुकाबला थोड़ा संतुलित होता है, लेकिन फिर भी भारत का रिकॉर्ड अच्छा है।

Next Story