Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

India Australia Match: रोहित-कोहली-गिल तीनों पवेलियन लौटे, बारिश ने घटाया ओवर

Aryan
19 Oct 2025 10:34 AM IST
India Australia Match: रोहित-कोहली-गिल तीनों पवेलियन लौटे, बारिश ने घटाया ओवर
x
टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में हो रही वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत की हालत खस्ता हो गई है। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी कर रही टीम इंडिया के 30 रन से पहले तीन विकेट गिर गये। रुक रुक कर हो रही बारिश लगातार मैच को प्रभावित कर रही है। रोहित, कोहली और गिल तीनों पवेलियन लौट गए हैं।

भारतीय टीम कर रही बल्लेबाजी

पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारा है। ऑस्ट्रेलिया टीम का कप्तान मिचेल मार्श ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया।

टॉस जीतकर मिचेल मार्श ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में पावरप्ले में तीन विकेट गंवाए। भारत ने 10 ओवर की समाप्ति तक तीन विकेट पर 27 रन बनाए। यह उसका 2023 से वनडे में पावरप्ले का दूसरा न्यूनतम स्कोर है।

बारिश की वजह से खेल रुका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच बारिश के कारण रोकना पड़ा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बारिश रुकने के बाद पहला वनडे मैच दोबारा शुरू हो गया है। बारिश के कारण ओवर में कटौती की गई है और मैच अब 49-49 ओवर का कराया जाएगा। भारत ने नौ ओवर की समाप्ति तक तीन विकेट पर 25 रन बनाए हैं। फिलहाल क्रीज पर श्रेयस अय्यर के साथ अक्षर पटेल मौजूद हैं।

Next Story