
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- India England Test...
India England Test Match: भारत के चार बल्लेबाज आउट हुए, टेस्ट ड्रॉ के लिए दो सेशन खेलना होगा बल्लेबाजों को

नई दिल्ली। तेंदुलकर एंडरसन ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारत के चार बल्लेबाज आउट हो गए हैं। टेस्ट ड्रॉ के लिए दो सेशन बाकी बल्लेबाजों को और खेलना होगा। इंग्लैंड के गेंदबाज लगातार विकेट लेने की कोशिश कर रहे हैं। इंग्लैंड अगर यह टेस्ट मैच जीत जाता है तो सीरीज अपने नाम करेगा।
शतक बनाकर गिल आउट हुए
टेस्ट मैच के चौथे दिन शानदार बल्लेबाजी कर रहे भारतीय टीम के कप्तान शुभम गिल अपना शतक बनाने में कामयाब हुए। लेकिन चौथे टेस्ट के पांचवें दिन पहले सेशन में ही वह आउट हो गए। उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे, केएल राहुल भी पहले ही सेशन में आउट हो गए। दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। मौजूदा समय में भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं। दोनों बल्लेबाजों के कंधे पर दो सेशन खेलने का दबाव है।
इनिंग की हार से 71 रन दूर है भारत
चौथे टेस्ट में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए थे। जवाब ने इंग्लैंड की टीम ने पहली इनिंग में 669 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इंग्लैंड पर 300 से अधिक रनों की बढ़त थी। भारतीय टीम दूसरी पारी जब खेलने उतरी तो उनकी खराब बल्लेबाजी सामने आई। उनके दो विकेट जल्दी आउट हो गए थे। इसके बाद केएल राहुल और शुभम गिल ने बड़ी साझेदारी की। पारी की हार से बचने के लिए भारतीय टीम को अभी भी 71 रनों की ओर जरूरत है। भारत का स्कोर 240 के पास पहुंच गया है।