
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- India-EU FTA: आज...
India-EU FTA: आज ऐतिहासिक समझौते का ऐलान! उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा-दो अरब लोगों के लिए खुले नए अवसर

नई दिल्ली। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भारत और यूरोपीय संघके बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि इस समझौते के साथ भारत और यूरोप ने इतिहास रच दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि भारत और यूरोप के बीच मदर ऑफ ऑल डील्स संपन्न हो गई है।
यूरोपीय संघ अपने रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करेंगे
उन्होंने कहा कि इस समझौते के जरिए दो अरब लोगों के लिए एक विशाल मुक्त व्यापार क्षेत्र का निर्माण हुआ है, जिससे दोनों पक्षों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि यह केवल शुरुआत है और आने वाले समय में भारत और यूरोपीय संघ अपने रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करेंगे।
कई द्विपक्षीय सुरक्षा और रक्षा मुद्दों पर चर्चा हुई
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज नई दिल्ली में यूरोपियन कमीशन के हाई रिप्रेजेंटेटिव/वाइस प्रेसिडेंट (HR/VP) काजा कैलास से मिलकर खुशी हुई। भरोसेमंद डिफेंस इकोसिस्टम और भविष्य के लिए तैयार क्षमताएं बनाने के लिए सप्लाई चेन को जोड़ने के मौकों समेत कई द्विपक्षीय सुरक्षा और रक्षा मुद्दों पर चर्चा हुई। भारत और EU देशों के बीच और ज़्यादा सहयोग की उम्मीद है।




