Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत ने पाकिस्तान की उड़ानों के लिए नोटम को एक महीने के लिए बढ़ाया, जानें इस पर पाक ने क्या किया पलटवार!

Shilpi Narayan
23 May 2025 7:31 PM IST
भारत ने पाकिस्तान की उड़ानों के लिए नोटम को एक महीने के लिए बढ़ाया, जानें इस पर पाक ने क्या किया पलटवार!
x

नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में काफी तनाव बढ़ गया है। इस हमले का बदला भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए लिया। तनाव के माहौल में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई एक्शन लिए हैं। वहीं पाक के लिए भारत ने अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया था।

भारत-पाक के रिश्तों में तनाव चरम पर

इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। अब एक बार फिर एयरस्पेस पर पाबंदी को भारत ने एक और महीने के लिए बढ़ा दिया है। भारत ने इस बाबत नोटम भी जारी कर दिया है। वहीं इसके साथ ही भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव चरम पर है। नए नोटम के अनुसार, यह 23 जून, 2025 तक प्रभावी रहेगा। दूसरी ओर भारत की कार्रवाई से तिलमिलाए पाकिस्तान ने भी भारतीय उड़ानों के लिए अपनी हवाई क्षेत्र पाबंदी को एक और महीने तक बढ़ाने का फैसला लिया है।

नोटम को एक महीने के लिए बढ़ाया

बता दें कि भारत ने पाकिस्तान की उड़ानों के लिए नोटम को एक महीने के लिए बढ़ा दिया है। यह 23 जून, 2025 तक प्रभावी रहेगा। इसको लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय हवाई क्षेत्र पाकिस्तान में पंजीकृत ACFTs और पाकिस्तानी एयरलाइनों, ऑपरेटरों द्वारा संचालित, स्वामित्व वाली या पट्टे पर ली गई ACFTs के लिए स्वीकृत नहीं है। इसमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं।

पाक एयरस्पेस की बंदी को 24 जून तक बढ़ाया

इस बीच भारतीय उड़ानों के लिए पाकिस्तान ने अपनी हवाई क्षेत्र पाबंदी को एक और महीने तक बढ़ाने का फैसला लिया है। इस बाबत पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एक नया नोटम जारी किया है। इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान ने भारतीय उड़ानों के लिए अपने एयरस्पेस की बंदी को 24 जून तक बढ़ा दिया है। यह कदम तब उठाया गया है।

Next Story