
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- एशिया कप T20 में भारत...
एशिया कप T20 में भारत का पाकिस्तान से आज महामुकाबला, जसप्रीत बुमराह की वापसी तय

नई दिल्ली। एशिया कप T20 में भारत का पाकिस्तान से फिर से मुकाबला होने जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी तय मानी जा रही है। इस मैच में भारत तीन स्पिनरों के साथ ही उतर सकता है। इससे पहले लीग मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। दोनों टीमों ने मैच से पहले जमकर अभ्यास किया।
पाकिस्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द की
एशिया कप t20 टूर्नामेंट के सुपर 4 मुकाबले में भारत-पाकिस्तान फिर से आमने-सामने हो रहा है। पहली हार के बाद पाकिस्तान टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए उन्होंने मैच से पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी रद्द कर दिया है। जानकारी के अनुसार पीसीबी ने टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. रहील करीम को टीम के साथ जोड़ा है। डॉ. रहील को खेलों में और अन्य क्षेत्रों में लंबे समय का अनुभव है और उन्होंने पिछले एक दशक में कई टीमों के साथ काम किया है। डॉ. रहील बुधवार को टीम से जुड़े और टूर्नामेंट के अंत तक टीम के साथ रहेंगे।
हाई वोल्टेज ड्रामा से पहले हलचल तेज
भारत के खिलाफ सुपर-4 में होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम में हलचल तेज हो गई है। ग्रुप स्टेज में भारत से करारी हार और हैंडशेक विवाद के बाद टीम का मनोबल गिरा हुआ माना जा रहा है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टीम के लिए खास कदम उठाए हैं। वहीं भारतीय टीम ने भी इस मैच को लेकर रणनीति बनाई है।