Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत ने किया बड़ा कमाल! दुश्मन की अब खैर नहीं, ट्रेन से दागेगा मिसाइल , DRDO ने अग्नि प्राइम का किया सफल परीक्षण

Anjali Tyagi
25 Sept 2025 11:15 AM IST
भारत ने किया बड़ा कमाल! दुश्मन की अब खैर नहीं, ट्रेन से दागेगा मिसाइल , DRDO ने अग्नि प्राइम का किया सफल परीक्षण
x
यह 2000 किलोमीटर की रेंज तक मार करने में सक्षम है। सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें रेल नेटवर्क के साथ चलने की क्षमता है।

नई दिल्ली। भारत ने ऐतिहासिक सफलता हासिल करते हुए एक बड़ा कमाल कर दिया। दरअसल डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने इंटरमीडिएट रेंज की अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया है। यह परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर टेस्ट रेंज से रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से किया गया। खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इसको लेकर जानकारी साझा की है।

रक्षा मंत्री ने दी अग्नि प्राइम मिसाइल की जानकारी

जानकारी के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को एक्स पोस्ट के जरिए अग्नि प्राइम मिसाइल को लेकर जानकारी देते हुए एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ''भारत ने रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर प्रणाली से मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। यह अगली पीढ़ी की मिसाइल लगभग 2000 किलोमीटर तक की दूरी तक मार करने में सक्षम है और इसमें कई उन्नत विशेषताएं शामिल हैं। पहली बार इस प्रकार का परीक्षण विशेष रूप से तैयार किए गए रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से किया गया है।''

DRDO को राजनाथ सिंह ने दी बधाई

बता दें कि रक्षा मंत्री ने DRDO को सफल परीक्षण के लिए बधाई दी है। उन्होंने एक्स पोस्ट कर कहा, ''DRDO, स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड (SFC) और सशस्त्र बलों को अग्नि-प्राइम मिसाइल के सफल परीक्षण पर हार्दिक बधाई। इस सफल परीक्षण ने भारत को उन चुनिंदा देशों की श्रेणी में शामिल कर दिया है, जो रेल प्रणाली से मिसाइल लॉन्च की क्षमता रखते हैं।''

रेल लॉन्चर की क्या है बड़ी खासियत?

बत दें कि रेल लॉन्चर एक खास ट्रेन जैसा सिस्टम है, जो रेल की पटरियों पर चलता है। इसमें मिसाइल को कैनिस्टर (बंद बॉक्स) में रखा जाता है। यह ट्रेन चलते-चलते मिसाइल दाग सकती है। यह 2000 किलोमीटर की रेंज तक मार करने में सक्षम है। सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें रेल नेटवर्क के साथ चलने की क्षमता है। इसे देश के किसी भी बॉर्डर पर बहुत ही कम समय में आसानी से पहुंचाया जा सकता है। यह रडार से बचने में काफी हद तक सक्षम है। यह मिसाइल कई और उन्नत सुविधाओं से लैस है। इसका नेविगेशन सिस्टम काफी अच्छा है, जिससे दुश्मन के ठिकानों पर सटीक निशाना लगाया जा सकता है।

Next Story