Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

इंडिया-रूस बिजनेस फोरम में PM मोदी ने कहा-भारत तेजी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी बनने की ओर बढ़ रहा

Shilpi Narayan
5 Dec 2025 5:07 PM IST
इंडिया-रूस बिजनेस फोरम में PM मोदी ने कहा-भारत तेजी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी बनने की ओर बढ़ रहा
x

नई दिल्ली। इंडिया-रूस बिजनेस फोरम में PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रेसिडेंट पुतिन का आज इस इवेंट में इतना बड़ा डेलीगेशन लाना बहुत जरूरी था। मैं आप सभी का दिल से स्वागत करता हूं। आप सभी के बीच आकर, इस फोरम में शामिल होकर और अपने कीमती विचार शेयर करके मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं अपने दोस्त प्रेसिडेंट पुतिन का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।

हमें 2030 तक इंतजार करना होगा

पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया और यूरेशियन इकोनॉमिक यूनियन के बीच FTA पर बातचीत शुरू हो गई है... चाहे बिजनेस हो या डिप्लोमेसी, किसी भी पार्टनरशिप की नींव आपसी भरोसा होता है। यह भरोसा इंडिया-रूस रिश्तों की सबसे बड़ी ताकत है। यह हमारी मिली-जुली कोशिशों को दिशा और रफ्तार देता है। PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रेसिडेंट पुतिन और मैंने 2030 तक बाइलेटरल ट्रेड के लिए $100 बिलियन के टारगेट को पार करने का लक्ष्य रखा है। लेकिन कल से प्रेसिडेंट पुतिन के साथ मेरी बातचीत और जो पोटेंशियल हम देख रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि हमें 2030 तक इंतजार करना होगा। हम उस लक्ष्य को तय समय से पहले पाने के पक्के इरादे के साथ आगे बढ़ रहे हैं, और मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ रहा है।

GST में नेक्स्ट-जेनरेशन रिफॉर्म और कम्प्लायंस में कमी

पीएम मोदी ने कहा कि टैरिफ और नॉन-टैरिफ बैरियर कम किए जा रहे हैं... पिछले 11 सालों में भारत में हमने जो स्पीड और स्केल में बदलाव हासिल किया है, वह पहले कभी नहीं हुआ। रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के प्रिंसिपल को फॉलो करते हुए, भारत तेज़ी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी बनने की ओर बढ़ रहा है। हमारा इरादा पहले से कहीं ज़्यादा मज़बूत है और हम अपने लक्ष्यों की ओर बहुत कॉन्फिडेंस और तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहे हैं। GST में नेक्स्ट-जेनरेशन रिफॉर्म और कम्प्लायंस में कमी, ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदम हैं।

इंडिया-रूस बिज़नेस फोरम में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "डिफेंस और स्पेस को प्राइवेट सेक्टर के लिए खोल दिया गया है। इससे इन सेक्टर्स में नए मौके बने हैं। अब हम सिविल-न्यूक्लियर सेक्टर में भी नई संभावनाओं के दरवाज़े खोलने जा रहे हैं। यह सिर्फ़ एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म नहीं है, बल्कि माइंडसेट रिफॉर्म है। इन रिफॉर्म्स के पीछे एकमात्र संकल्प एक डेवलप्ड इंडिया है।"

बिजनेस के लिए नए मार्केट खुलेंगे

पीएम मोदी ने कहा कि मैं हमारे सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए कुछ आइडिया पेश करना चाहूंगा। सबसे पहले, लॉजिस्टिक्स और कनेक्टिविटी के एरिया में, आज की मीटिंग में, प्रेसिडेंट पुतिन और मैंने अपनी कनेक्टिविटी की पूरी क्षमता को समझने पर ज़ोर दिया। हम INSTC, या नॉर्दर्न सी रूट, यानी चेन्नई-व्लादिवोस्तोक कॉरिडोर पर आगे बढ़ने के लिए कमिटेड हैं। इस दिशा में जल्द ही प्रोग्रेस होगी। इससे ट्रांज़िट टाइम कम होगा, लागत कम होगी और बिजनेस के लिए नए मार्केट खुलेंगे। डिजिटल टेक्नोलॉजी की पावर से, हम वर्चुअल ट्रेड कॉरिडोर के जरिए कस्टम्स, लॉजिस्टिक्स और रेगुलेटरी सिस्टम को कनेक्ट कर सकते हैं। इससे कस्टम्स क्लियरेंस में तेजी आएगी, पेपरवर्क कम होगा और कार्गो मूवमेंट ज़्यादा आसान हो जाएगा।

Next Story