Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

PoK में हो रहे प्रदर्शन पर भारत ने दिया बयान, कहा-पाकिस्तान नागरिकों के साथ बर्बरता से पेश आ रही, राजनीतिक दलों ने संयुक्त राष्ट्र से की यह मांग

Aryan
3 Oct 2025 6:13 PM IST
PoK में हो रहे प्रदर्शन पर भारत ने दिया बयान, कहा-पाकिस्तान नागरिकों के साथ बर्बरता से पेश आ रही, राजनीतिक दलों ने संयुक्त राष्ट्र से की यह मांग
x
पाकिस्तान को उसके डरावने ह्यूमन राइट्स उल्लंघनों के लिए दोषी माना जाना चाहिए।

नई दिल्ली। पीओके में आम नागरिकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर भारत ने बड़ा बयान दिया है। इस मामले में भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर में हो रहे प्रदर्शन पाकिस्तान की दमनकारी नीति का ही नतीजा है। बता दें कि पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर में बगावत की आग भड़की हुई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान में ह्यूमन राइट्स को खत्म करने के मामले में सरकार ही जिम्मेदार है।

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग

विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग हैं। उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शनों की खबरें देखी हैं। उसमें साफ दिख रहा है कि पाकिस्तानी सेना निर्दोष नागरिकों के साथ बर्बरता से पेश आ रही है। पाकिस्तान को उसके डरावने ह्यूमन राइट्स उल्लंघनों के लिए दोषी माना जाना चाहिए। इन इलाको में पाकिस्तान का अवैध रूप से कब्जा है। जहां के संसाधनों को वह लूटने में लगा रहता है।

अत्याचार का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र तक पहुंचा

पीओके में जारी प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तानी सेना की तरफ से किया जा रहा अत्याचार का मुद्दा अब संयुक्त राष्ट्र तक पहुंच गया है। पीओके के राजनीतिक दलों ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से इस मामले में तुरंत दखल देने की मांग की है। बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग की जिसमें अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के अन्य इलाकों में बंद और चक्का जाम का आह्वान किया गया है। अब तक के यह PoK में हो रहे सबसे बड़े प्रदर्शनों में से एक है।


Next Story