Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

India- Australia T20: बारिश के चलते कैंसिल हुआ मैच, गिल और सूर्यकुमार ने खेल रुकने तक 62 रनों की साझेदारी की थी

Anjali Tyagi
29 Oct 2025 1:46 PM IST
India- Australia T20: बारिश के चलते कैंसिल हुआ मैच, गिल और सूर्यकुमार ने खेल रुकने तक 62 रनों की साझेदारी की थी
x

नई दिल्ली। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम टॉस हार गई है। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत ने 9.4 ओवर में जब एक विकेट पर 97 रन बनाए थे, तभी तेज बारिश के कारण मैच फिर रुका। लेकिन इसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और लगातार बारिश के कारण मैच बेनतीजा घोषित करना पड़ा।

गिल और सूर्यकुमार ने की थी धमाकेदार शुरुआत

गिल और सूर्यकुमार ने खेल रुकने तक 62 रनों की साझेदारी कर ली थी। सूर्यकुमार 24 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 39 रन और गिल 20 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाकर नाबाद रहे। अभिषेक शर्मा 19 रन बनाकर आउट हुए जिनका विकेट नाथन एलिस ने लिया।

टॉस हारा भारत

बता दें कि भारत ऑस्ट्रेलिया से टॉस हार चुका है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। वहीं कप्तान सूर्यकुमार ने बताया कि वह इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करते।

इन खिलाडियों को नहीं मिली जगह

जानकारी के मुताबिक भारत के लिए इस मैच में रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह और नीतीश रेड्डी नहीं खेल रहे हैं।

भारत की प्लेइंग-11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवन, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप, जैवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनैमैन, जोश हेजलवुड।

Next Story