Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

INDIA -PAK: भारत-पाक मैच से पहले प्रयागराज में विशेष यज्ञ हवन! टीम इंडिया की जीत के लिए वैदिक मंत्रों का गूंजन

Aryan
14 Sept 2025 5:38 PM IST
INDIA -PAK: भारत-पाक मैच से पहले प्रयागराज में विशेष यज्ञ हवन! टीम इंडिया की जीत के लिए वैदिक मंत्रों का गूंजन
x
पूरे देश में जीत की दुआएं देने के लिए में अलग-अलग जगहों पर प्रार्थनाएं और धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं।

प्रयागराज। आज एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल छाया है। क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर टिकी हैं। जहां दोनों टीमों का मुकाबला होगा। इस बहुप्रतीक्षित मैच को लेकर पूरे देश में जीत की दुआएं देने के लिए में अलग-अलग जगहों पर प्रार्थनाएं और धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में संगम नगरी प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम में विशेष यज्ञ-हवन का आयोजन किया गया है।

भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की कामना की गई

जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी शांडिल्य जी महाराज की देखरेख में वेदपाठी ब्राह्मणों ने भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की कामना करते हुए हवन कुंड में आहुतियां डालीं हैं। इस दौरान पूरे वातावरण में वैदिक मंत्रों की गूंज हो रही थी। श्रद्धालुओं ने भी यज्ञ में हिस्सा लिया और टीम इंडिया के लिए विजय का आशीर्वाद मांगा।

स्वामी शांडिल्य जी महाराज ने कहा

स्वामी शांडिल्य जी महाराज ने कहा कि हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। ठीक वैसे ही एशिया कप के मैदान पर भी भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान को धूल कहता देगी और देशवासियों का गौरव बढ़ाएगी। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान की तुलना में कहीं अधिक मजबूत और संतुलित है।

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में यूएई को हराकर शानदार शुरुआत की थी। इसलिए टीम का मनोबल अभी ऊंचा है और खिलाड़ी तैयार हैं। यही वजह है कि क्रिकेट प्रेमियों को भारतीय क्रिकेट टीम से उम्मीद है।

बता दें, कहीं मंदिरों में विशेष पूजा हो रही है तो कहीं घरों में दीप प्रज्ज्वलित किया जा रहा है।


Next Story