
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- India Pak Tension:...
India Pak Tension: तनाव के चलते देश के 27 एयरपोर्ट बंद, एयरलाइंस ने जारी की यात्रियों के लिए एडवाइजरी

नई दिल्ली। भारत पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बढ़ती जा रही है। गुरुवार रात दोंनो देशों के बीच हवाई हमले शुरु हो गए और दोंनो तरफ से मिसाइल और ड्रोन अटैक हुए। हमले के चलते देश के कई सीमावर्ती शहरों में ब्लैकअउट लागू किया गया। इसके साथ ही भारत में 27 हवाई अड्डे बंद कर दिए गए हैं और यात्रियों के लिए एयरलाइंस की तरफ से एडवाइजरी भी जारी की गई है।
3 घंटे पहले पहुंचे एयरपोर्ट
एयर इंडिया ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के आदेश के मद्देनजर, पूरे भारत में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने-अपने एयरपोर्ट्स पर निर्धारित प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले पहुंचे, ताकि सुचारू चेक-इन और बोर्डिंग सुनिश्चित हो सके। प्रस्थान से 75 मिनट पहले चेक-इन बंद कर दिया जाएगा।
इन एयरलाइंस ने भी यात्रियों से किया अनुरोध
एयर इंडिया के अलावा इंडिगो एयरलाइंस ने बताया कि हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों के कारण 10 मई की सुबह तक कई घरेलू हवाई अड्डों से 165 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। वहीं स्पाइसजेट एयरलाइंस ने कहा कि मौजूदा स्थिति के कारण, धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हवाई अड्डे अगले आदेश तक बंद हैं। प्रस्थान, आगमन और परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट पर सामान्य हुई स्थिति
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करने वाली दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हवाई अड्डे पर परिचालन सामान्य बना हुआ है, जबकि हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और कड़ी सुरक्षा के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। ऐसे में यात्रा के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर चेक कर लें।
इन एयरपोर्ट पर सिविल फ्लाइट ऑपरेशन हैं प्रभावित
चंडीगढ़, श्रीनगर, अमृतसर, लुधियाना, भुंतर, किशनगढ़, पटियाला, शिमला, कांगड़ा-गग्गल, बठिंडा, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, हलवारा, पठानकोट, जम्मू, लेह, मुंद्रा, जामनगर, हीरासर, पोरबंदर, केशोद, कांडला, भुज, हिंडन, शिमला