Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

India-Pak Tension: देशभर के 32 एयरपोर्ट 15 मई तक बंद, दिल्ली एयरपोर्ट पर स्थिति सामान्य, यात्रियों को दी ये सलाह

Varta24Bureau
10 May 2025 12:27 PM IST
India-Pak Tension: देशभर के 32 एयरपोर्ट 15 मई तक बंद, दिल्ली एयरपोर्ट पर स्थिति सामान्य, यात्रियों को दी ये सलाह
x
यात्रियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति ऑनलाइन जांच लें और सभी नियमों का पालन करें।

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार स्थिति बदलती जा रही है। इसके चलते देशभर के एयरपोर्ट पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए है। वहीं कई एयरपोर्ट आम नागरिकों के लिए बंद कर दिए गए हैं। हालांकि, कुछ हवाई अड्डों पर स्थिति सामान्य है, लेकिन कई फ्लाइट का समय प्रभावित हुआ है। इन एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित की गई है और यात्रियों के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं।

ये 32 एयरपोर्ट बंद

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्तरी और पश्चिमी भारत में 32 एयरपोर्ट को सभी नागरिक उड़ान संचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की गई है। ये 15 मई की सुबह करीब 5 बजे तक बंद रहेंगे। इनमें उधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जम्मू, जैसलमेर, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू-मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलाई शामिल हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट पर सामान्य स्थिति

बता दें कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतररार्ष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संचालन सामान्य बना हुआ है। हालांकि, कुछ उड़ानों के समय में बदलाव हो सकता है। इसके चलते यात्रियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति ऑनलाइन जांच लें और सभी नियमों का पालन करें। साथ ही यात्रियों को फ्लाइट के समय से 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा किसी भी यात्री के मित्रों या रिश्तेदारों को एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में जाने की अनुमति नहीं है।

कोलकाता हवाई अड्डे पर भी हाईअलर्ट जारी किया गया है और सीआईएसएफ से सभी जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। साथ ही जो जवान छुट्टी पर थे, उन्हें भी तत्काल वापस बुलाया गया है।

Next Story