
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- India-Pak Tension: चीन...
India-Pak Tension: चीन ने भारत-पाकिस्तान से की शांति की अपील, अपनी भूमिका के बारे में यह बताया

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच चीन ने शनिवार को दोनों देशों से मौजूदा हालात में हौसला रखने और सब्र से काम लेने की अपील की है। दोनों पड़ोसी देशों के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के चलते चीन ने कहा कि वे इस स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं और मौजूदा हालात को लेकर अपील की है।
चीनी विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि हम दोनों देशों से सख्ती से अपील करते हैं कि वे अमन और स्थिरता को ध्यान में रखें, सब्र और हौसला दिखाएं। बातचीत और सियासी तरीके से मसले का हल तलाशें और ऐसे किसी भी कदम से बचें जो हालात को और भड़का सके।
उकसावे से बचा जाना चाहिए
उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा हालात में किसी भी तरह की गलतफहमी या उकसावे से बचा जाना चाहिए, क्योंकि इसका असर पूरे इलाके की अमन और तरक्की पर पड़ेगा। यह भारत और पाकिस्तान दोनों के बुनियादी हित में है, साथ ही पूरे इलाके की स्थिरता और अमन के लिए भी जरूरी है। यही वो बात है जो पूरी दुनिया की बिरादरी चाहती है। चीन इस दिशा में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार है। साथ ही बयान में कहा गया कि चीन ने पहले ही पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की थी और साथ ही कहा था कि मामले की जांच होनी चाहिए।