Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

India-Pak Tension: ताजमहल पर हाई अलर्ट! ड्रोन पर लगा प्रतिबंध, आगरा के होटलों में भी चेकिंग जारी

Varta24Bureau
10 May 2025 11:34 AM IST
India-Pak Tension: ताजमहल पर हाई अलर्ट! ड्रोन पर लगा प्रतिबंध, आगरा के होटलों में भी चेकिंग जारी
x
शहर में रोजाना मॉक ड्रिल और पैदल गश्त की जाएगी। किरायेदारों का सत्यापन कराया जा रहा है।

आगरा। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए आगरा के संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के आदेश जारी किए गए हैं। इस दौरान शहर में रोजाना मॉक ड्रिल और पैदल गश्त की जाएगी। वहीं, सैन्य इलाकों के आसपास भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।

ताजमहल पर बढ़ी सुरक्षा

पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर मॉक ड्रिल और पैदल गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके चलते आगरा में एयरपोर्ट एरिया से लेकर ताजमहल तक खास सतर्कता बरती जा रही है। ड्रोन को भी पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं, होटलों में भी रोजाना जांच की जा रही है। साथ ही होटलों में ठहरने वाले विदेशियों की भी जानकारी प्रबंधन को तुरंत प्रशासन को देनी होगी।

मॉक ड्रिल और पैदल मार्च के निर्देश

डीसीपी सिटी सोनम कुमार के मुताबिक ताजमहल की सुरक्षा के बारे में भी निर्देशित किया गया है। साथ ही मॉक ड्रिल और पैदल मार्च भी किए जाएंगे। संवेदनशील इलाकों में पुलिस तैनात की गई है। पुलिसकर्मियों की छुट्टी भी निरस्त है। वहीं, खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है और किरायेदारों का सत्यापन कराया जा रहा है।

Next Story