Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

India Pakistan Ceasefire: एलओसी पर 19 दिनों में पहली शांति की रात, सीमा पर नहीं हुई कोई फायरिंग

Varta24Bureau
12 May 2025 11:21 AM IST
India Pakistan Ceasefire: एलओसी पर 19 दिनों में पहली शांति की रात, सीमा पर नहीं हुई कोई फायरिंग
x
11 मई की रात जम्मू-कश्मीर और नियंत्रण रेखा के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में शांति रही।

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव के बाद 10 मई को संघर्ष विराम हुआ। लेकिन इसका असर एक दिन बाद यानी 11 मई को देखने को मिला है। पहले पहलगाम हमले और फिर ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सीमा पर पिछले 19 दिनों से लगातार तनाव जारी था। अब संघर्ष विराम के बाद इतने दिनों में पहली बार 11 मई की रात जम्मू-कश्मीर और नियंत्रण रेखा के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में शांति रही।

सेना ने भी जारी किया बयान

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर 11 मई की रात पहली बार पूरी तरह से शांति देखी गई। 23 अप्रैल से 6 मई तक नियंत्रण रेखा से लगे कई इलाकों में छोटे हथियारों से गोलीबारी की घटनाएं सामने आईं, जो 7 से 11 मई के बीच भारी गोलाबारी और हवाई हमलों तक बढ़ गईं थी। बता दें कि सीमावर्ती पुंछ के सुरनकोट में भी सामान्य स्थिति हो गई है, जहां भारी गोलाबारी के बाद काफी नुकसान पहुंचा था।

इसे लेकर भारतीय सेना ने भी बयान जारी किया है, जिसके मुताबिक शनिवार शाम को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बनने के बाद गोलाबारी और फायरिंग की कोई घटना नहीं हुई, जो 19 दिनों में पहली शांतिपूर्ण रात रही।

अन्य इलाकों में भी शांति

इसके चलते न सिर्फ सीमावर्ती इलाकों में बल्कि चंडीगढ़ के साथ-साथ अन्य शहरों में भी सामान्य स्थिति लौट आई है। बता दें, रविवार को यहां आधिकारिक तौर पर सभी प्रतिबंध हटा दिए गए थे। वहीं, चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि दैनिक जीवन फिर से शुरू हो गया है और स्थिति अब स्थिर है। साथ ही दुकानों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी सामान्य समय के अनुसार खुले रहने की अनुमति मिल गई है। डिप्टी कमिश्नर ने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे किसी भी तरह की गलत जानकारी या गलत सूचना न फैलाएं।

Next Story