Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अरुणाचल के इलाकों के नाम बदलने पर भारत ने चीन को लगाई फटकार, कहा- अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग

Varta24Bureau
14 May 2025 11:39 AM IST
अरुणाचल के इलाकों के नाम बदलने पर भारत ने चीन को लगाई फटकार, कहा- अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग
x
भारत ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए चीन को फटकार लगाई है और कहा कि उसे ऐसी हरकतों से बाज आना चाहिए।

नई दिल्ली। भारत ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश की कई जगहों के नाम बदलने की चीन की मनमानी हरकत को खारिज कर दिया है। भारत ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए चीन को फटकार लगाई है और कहा कि उसे ऐसी हरकतों से बाज आना चाहिए। ऐसी करतूतों से सच्चाई नहीं बदलने वाली।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने चीन को लगाई फटकार

मीडिया से बातचीत के दौरान चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में स्थानों के नाम बदलने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमने देखा है कि चीन ने भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश में स्थानों के नाम बदलने के अपने व्यर्थ और बेतुके प्रयासों को जारी रखा है। हमारे सैद्धांतिक रुख के अनुरूप, हम इस तरह के प्रयासों को स्पष्ट रूप से अस्वीकार करते हैं। रचनात्मक नामकरण इस निर्विवाद वास्तविकता को नहीं बदलेगा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग था, है और हमेशा रहेगा।"

एस जयशंकर ने भी कही थी ये बात

इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी इस मामले में चीन को फटकार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि अगर आज मैं आपके घर का नाम बदल दूं, तो क्या यह मेरा हो जाएगा? अरुणाचल प्रदेश भारत का एक राज्य था, है और हमेशा रहेगा। नाम बदलने से कोई प्रभाव नहीं पड़ता। मुझे लगता है कि हमने इसे सही ढंग से ऐसे हथकंडों को निरर्थक करार दिया है। बार-बार ऐसा करने से भी यह निरर्थक ही रहेगा है। मुझे उम्मीद है कि मैं इसे इतनी स्पष्टता से कह रहा हूं कि न केवल देश में, बल्कि देश से बाहर भी लोगों को यह संदेश बहुत स्पष्ट रूप से मिल जाएगा।

Next Story