Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत की खराब शुरुआत, पावरप्ले में गिरे तीन विकेट; दक्षिण अफ्रीका के 214 रन के लक्ष्य का पीछा मुश्किल

DeskNoida
11 Dec 2025 9:51 PM IST
भारत की खराब शुरुआत, पावरप्ले में गिरे तीन विकेट; दक्षिण अफ्रीका के 214 रन के लक्ष्य का पीछा मुश्किल
x
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 213 रन बनाए और भारत को 214 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।

दूसरे टी20 मुकाबले में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुल्लांपुर में रोमांचक जंग जारी है, लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत बिल्कुल वैसी नहीं रही जैसी इस बड़े लक्ष्य के लिए चाहिए थी। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 213 रन बनाए और भारत को 214 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम पावरप्ले में ही लड़खड़ा गई और शुरुआती छह ओवरों में 50 के पार पहुंचने के बावजूद तीन महत्वपूर्ण विकेट खो बैठी। क्रीज़ पर अक्षर पटेल और तिलक वर्मा बने हुए हैं, लेकिन चुनौती बेहद कठिन है।

दक्षिण अफ्रीका की पारी क्विंटन डिकॉक की धमाकेदार बल्लेबाजी के इर्द-गिर्द घूमती रही। डिकॉक ने 46 गेंदों में 90 रन ठोके, जिसमें पांच चौके और सात छक्के शामिल रहे। वह सेंचुरी से सिर्फ 10 रन दूर थे, लेकिन 16वें ओवर में बेहतरीन थ्रो और विकेटकीपर जितेश शर्मा की फुर्ती के चलते रनआउट हो गए। उनकी पारी ने भारतीय गेंदबाजों को दबाव में डाल दिया। रीजा हेंड्रिक्स के साथ उन्होंने 38 रनों की साझेदारी की और फिर कप्तान एडेन मार्करम के साथ 83 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए रीजा हेंड्रिक्स और एडेन मार्करम के विकेट चटकाए। अक्षर पटेल ने ब्रेविस को आउट किया, जिसने तिलक वर्मा की शानदार डाइविंग कैच के सहारे अपना विकेट गंवाया। इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर (20*) और डोनोवन फरेरा (30*) ने अंतिम ओवरों में 53 रनों की साझेदारी कर टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। फरेरा ने आखिरी ओवर में दो छक्कों के साथ स्कोर को और भी विशाल बना दिया। बुमराह और अर्शदीप इस मैच में महंगे साबित हुए। बुमराह ने अपने चार ओवरों में 45 रन दिए, जबकि अर्शदीप ने 54 रन लुटाए।

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। शुभमन गिल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वह लुंगी एनगिडी की गेंद पर स्लिप में कैच आउट हुए। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने जरूर दो छक्के लगाकर तेजी दिखाने की कोशिश की, लेकिन वह भी 17 रन बनाकर आउट हो गए। चौथा ओवर भारत के लिए सबसे खराब रहा जब कप्तान सूर्यकुमार यादव सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जानसेन की गेंद पर विकेटकीपर डिकॉक ने रिव्यू के बाद उनका कैच पकड़ा बताकर आउट करवाया।

छह ओवर के बाद भारत का स्कोर 51/3 रहा और टीम पर दबाव साफ दिखाई दिया। अब भारत को मैच में बने रहने के लिए मध्यक्रम को बड़ी साझेदारी करनी होगी। अक्षर पटेल और तिलक वर्मा हालांकि क्रीज़ पर मौजूद हैं, लेकिन लक्ष्य को देखते हुए रनगति और विकेट बचाए रखने के बीच संतुलन बनाना सबसे बड़ी चुनौती होगी।

214 रनों का पीछा करते हुए भारत का इतिहास भी टीम के पक्ष में नहीं है, क्योंकि टीम इंडिया ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक 209 से ज्यादा का लक्ष्य कभी हासिल नहीं किया है। ऐसे में यह मुकाबला भारत के लिए एक बड़ी परीक्षा साबित हो सकता है। Fans की नज़रें अब तिलक वर्मा और नीचे के बल्लेबाजों पर होंगी कि क्या वे मुश्किल परिस्थितियों में कुछ खास कर पाते हैं।

यह मुकाबला रोमांचक मोड़ पर है और अगले कुछ ओवर मैच की दिशा तय करेंगे।

Next Story